उत्तराखंड

मोदी सरकार ने रोका है सूबे के विकास कार्यों का बजट- सीएम रावत

Congress PDF face to face Harish govt again in trouble मोदी सरकार ने रोका है सूबे के विकास कार्यों का बजट- सीएम रावत

पिथौरागढ़। देवभूमि उत्तराखंड में चुनावी जंग तेज हो गई है। लगातार भाजपा कांग्रेस दोनों दल एक दूसरे पर हमलावर हैं। कभी भाजपा कांग्रेस को प्रदेश के हालात का जिम्मेदार बता जनता के बीच जा रही है, तो वहीं कांग्रेस सूबे के विकास कार्यों को मोदी सरकार की वजह से रूकने की तोहमद केन्द्र की भाजपा सरकार पर डाल रही है। दोनों दलों का ये जबाबी कीर्तन आज-कल सूबे में चर्चा का विषय बना हुआ है।

congress-pdf-face-to-face-harish-govt-again-in-trouble

भाजपा के हमले का जबाब सीएम रावत ने उसी अंदाज में देते हुए कहा कि मोदी सरकार हमारे पीछे पड़ी हुई है। सूबे के विकास का सारा बजट केन्द्र सरकार ने रोक रखा है। जिससे प्रदेश में विकास के सभी काम रूक गये हैं। पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए अपने सरकार के कार्यकाल की महत्वपूर्ण विकास की योजनाओं को गिनाया।

रावत ने मोदी सरकार पर इल्जाम लगाते हुए उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने राज्य का बजट रोक कर । गरीब जनता को विकास से महरूम करने का काम किया है। जिससे जनता नही माफ करेगी। विधान सभा चुनाव में मोदी सरकार को इसका जबाब जनता अपने वोटों से देगी।

Related posts

मुख्यमंत्री आवास में सीएम रावत ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उत्तराखण्ड में कौशल विकास की समीक्षा की

Rani Naqvi

सीएम रावत से पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया के देहरादून चैप्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

Rani Naqvi

स्वामी विवेकानंद जी को काकड़ीघाट से हुई ज्ञान की प्राप्ति, पीपल के पेड़ को नाम दिया ज्ञान वृक्ष

Rahul