उत्तराखंड

लोकायुक्त के गठन को लेकर सरकार और राजभवन की रार जारी

Harish Rawat लोकायुक्त के गठन को लेकर सरकार और राजभवन की रार जारी

देहरादून। देवभूमि में लोकायुक्त को लेकर राजभवन और प्रदेश सरकार के बीच शुरू हुा विवाद बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गठित किए पैनल पर लगातार राजभवन का रूख सरकार विरोधी होने की वजह से ये मामला बढ़ता जा रहा है। उधर सरकार भी अपने चयन को लेकर राजभवन की टिप्पणी को मानने को तैयार नहीं होती दिख रही है।

Harish Rawat

सरकार अपने पैनल के चयन को लेकर राजभवन की ओर से की गई टिप्पणी को अपने जबाब में दोहराते हुए कहा है कि सरकार की ओर से नियुक्त पैनल में किसी तरह की कोई खामी नहीं है। सरकार ने साफ करते हुए कहा है कि पैनल में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है और ना ही उनकी प्रतिष्ठा पर किसी तरह का दाग लगा है।

राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव के पहले लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के सवालों के घेरे में है। राजभवन से हो रहे लगातार इस मुद्दे पर रार के चलते भाजपा सरकार के रवैये को लेकर उस पर हमलावर है।

Related posts

वैल्यू एडिट खेती को जलवायु परिवर्तन के साथ किसान दें बढ़ावा

Rani Naqvi

घटनास्थल का जायजा लेने तपोवन पहुंचे सीएम, मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Aman Sharma

पर्वतीय मार्गों पर होने वाल जनहानि को रोके सरकार: कांग्रेस

Rani Naqvi