उत्तराखंड

हरीश सरकार की विदाई का वक्त हो चुका है: रविशंकर

ravi हरीश सरकार की विदाई का वक्त हो चुका है: रविशंकर

देहरादून। देवभूमि अब चुनावी समर के लिए तैयार होने लगी है। इसी क्रम में लगातार भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों का लगातार दौरा भी चल रहा है। बीते शनिवार केन्द्रीय मत्री रविशंकर प्रसाद देहरादून पहुंचे। इस दौरे पर केन्द्रीय मंत्री ने वर्तमान प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

ravi

पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सूबे के मुखिया हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा कि हरीश रावत सरकार की विदाई का वक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह का माहौल दिखने को मिल रहा है उससे साफ है कि हरीश रावत सरकार की विदाई तय है।

इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के सर्जिकल स्ट्राइक पर दिये गये बयान पर कहा कि राहुल गांधी ने बेहद शर्मनाक बयान दिया है। देश राहुल को उनके इस देश विरोधी बयान के लिए कभी माफ नहीं करेगा।

तीन तलाक को लेकर देशभर में मचे घमासान पर भी केन्द्र का रुख साफ करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत जैसे संवैधानिक देश में नारी न्याय, नारी समानता और नारी गरिमा का ख्याल रखा जाना चाहिए और सबको बराबरी का अधिकार दिया जाना चाहिए।

Related posts

अब हरीश रावत पर CBI की नजर, स्टिंग आपरेशन की जांच रिपोर्ट हाईकोर्ट में जमा

Trinath Mishra

उत्तराखंड: देर रात कई जिलों में बारिश, बदरीनाथ हाईवे आज भी बंद

Saurabh

ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी की कमान अब डॉ आशीष श्रीवास्तव के हाथ में

piyush shukla