उत्तराखंड

श्रीनगर रोडवेज डिपो से आखिरकार शुरू हुई बसें

uttrakhand श्रीनगर रोडवेज डिपो से आखिरकार शुरू हुई बसें

उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड परिवहन निगम के डिपो से आरएम आपरेशन्स अनूप रावत ने श्रीनगर-चंडीगढ़ व श्रीनगर-पौड़ी के लिए दो बसों का हरी झंडी देने के साथ नगर डिपो का संचालन कार्य शुरू हुआ। इतने समय से ठप बससेवा के बाद श्रीनगर गढ़वाल स्थित डिपो से बसों की आवाजाही शुरू हुई। इस मौके पर परिवहन निगम के कार्यकारी भी उपस्थित थे।

uttrakhand

पहले चरण में कर्मचारियों को तैनात करने के बाद 10 बसों और दूसरे चरण में 20 बसों से श्रीनगर रोडवेज डिपो का संचालन करेगी। पहले दिन चंडी और पौड़ी जोने वाले रास्तों पर रोडवेज बस सेवा शुरू किये जाने के साथ दिल्ली के साथ देश के अन्य शहरों के लिए भी बस सेवाएं होगीं। उत्तराखंड परिवहन निगम के क्षेत्र प्रबंधक अनूप रावत ने बसों को रवाना करने के बाद बताया कि अभी कुछ बसों के साथ श्रीनगर डिपो से बसों का संचालन शुरू किया गया है। कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद और भी बसें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि संसाधनों को जुटाने के बाद मांग के अनुसार बसों को बढ़ाया जाएगा।

 

Related posts

राष्ट्रीय विज्ञान कांग्रेस में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए 16 बाल वैज्ञानिकों का चयन

Trinath Mishra

रुड़की: बदमाशों ने अधिवक्ता की गोली मारकर की हत्या, इलाके में सनसनी

pratiyush chaubey

अदालत का आदेश: तीन भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज किया जाए मुकदमा

Trinath Mishra