उत्तराखंड

बाढ़ में ध्वस्त हुए केदारनाथ डाकघर का संचालन फिर शुरू

Post Office बाढ़ में ध्वस्त हुए केदारनाथ डाकघर का संचालन फिर शुरू

देहरादून। केदारनाथ मंदिर का डाकघर जो 2013 में अचानक आई बाढ़ में बह गया था, उसका पुननिर्माण हो गया है और संचालन फिर से शुरू हो गया है। एक अधिकारी ने कहा कि डाकघर की नई इमारत का संचालन पंजाब और सिंध धर्मशाला से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूजा के बाद डाकघर का उद्घाटन किया।

post-office

अधिकारियों ने बताया कि डाकघर जून 2013 में आई बाढ़ में ध्वस्त हो गया था। इस प्रयंलकारी बाढ़ ने 5,700 से अधिक लोगों की जान ले ली थी। उसके बाद कामकाज शुरू किए जाने और नई इमारत के निर्माण की मंजूरी में तीन साल लग गए। अधिकारी ने कहा, “हम खुश हैं कि इसका संचालन फिर से शुरू हो गया है।”

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि आसपास के और दूर दराज के इलाकों के लोगों को अब फिर से डाक सेवाएं मिल सकेंगी।

Related posts

विकास हमारा लक्ष्य और भ्रष्टाचार खत्म करना उद्देश्य बोले सीएम रावत

piyush shukla

मुख्य सचिव ने होम स्टे योजना में पंजीकरण संख्या बढ़ाने के दिये निर्देश

mahesh yadav

उत्तराखंड हाईकोर्ट: चारधाम यात्रा पर 22 जून तक रोक, सरकार को दिए ये निर्देश

Rahul