उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में शाह बोले- सीमा पार से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है

amit shah उत्तराखण्ड में शाह बोले- सीमा पार से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है

उत्तराखंड। सत्ता परिवर्तन के की लड़ाई में बीजेपी की जंग का आगाज हो चुका है। उत्तराखण्ड में बाजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपनी परिवर्तन रैली में कहा कि आगामी समय में भाजपा की विकास में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। जनता को पार्टी के प्रति आश्वासित करते हुए उन्होंने कहा कि भजपा जनता की हर समस्या में साथ खड़ी है। देवभूमि उत्तराखंड के विकास को लेकर उन्होंने लोगों से मोदी सरकार का साथ देने की बात कही। इसके बाद मंच से उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और वंदे मातरम’ के नारे लगाए।

amit-shah

 

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में सीमा पर गोली चलाने के लिए भी सेना को दस बार पूछना पड़ता था। लेकिन आज केंद्र सरकार ने सीमा पर खड़े सैनिकों को जवाबी कार्यवाही के पूरे अधिकार दिए हैं। मोदी सरकार आज सीमा पर दुश्मनों को उल्टे पांव वापस लौटा रही है। वहां से गोली आ रही है, यहां से गोला जा रहा है। इसके साथ शाह ने मोदी जी के गरीब जनता के लिए योजनाओं का भी ब्योरा जनता को दिया।

Related posts

पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी हेमवती नंदन बहुगुणा की जयंती पर श्रद्धांजलि

Rani Naqvi

मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार कर बना ‘जैम ऑफ इंडिया’

rituraj

यूकेएसडीएम को दिए गए तत्काल जांच के निर्देश

Rani Naqvi