featured उत्तराखंड देश राज्य

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ ने तबागी मचा रखी है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके तहत 21 और 22 अगस्त को कुमाऊं मंडल में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, 23 अगस्त को पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है।

 

uttrkhand rain alert उत्तराखंड में अगले तीन दिन भारी बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 

ये भी पढें:

केरल में बारिश थमने से लोगों को मिली राहत,बाढ की चपेट में आने से अब तक 370 लोगों की मौत
केरल बाढ़ पीड़ितो के लिए मसीहा बना बॉलीवुड, फैंस से भी किया मदद का अनुरोध

 

वहीं मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में 21 अगस्त से दोबारा भारी से भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके तहत राजधानी देहरादून में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

 

शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री नीचे 27.3 डिग्री था। वहीं, रविवार को सुबह से तेज धूप खिलने से गर्मी बढ़ गई। इससे राजधानी में तापमान भी बढ़ गया। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

 

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार के मुकाबले तापमान में 6.7 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी दिन का अधिकतम तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।

 

ये भी पढें:

केरल में बाढ़ ने ली अब तक 357 लोगों की जान, राहत बचाव कार्य तेजी के साथ जारी  
हरसिमरत बादल ने की खाद्य प्रसंस्‍करण कंपनियों से अपील, कहा केरल में बाढ़ पीडि़तों की सहायता करें

 

By: Ritu Raj

 

 

Related posts

‘एक देश-एक चुनाव’ बैठक आज, माया-ममता-केजरीवाल नहीं लेंगे हिस्सा

bharatkhabar

मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया 22 साल बाद अपने सिलेबस को बदल रही

bharatkhabar

2025 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेजबानी करेगा पाकिस्तान, क्या भारतीय टीम हिस्सा लेने को तैयार?

Rani Naqvi