featured उत्तराखंड पर्यटन राज्य

उत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक

उत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक

उत्तराखंडः सूबे में निवेशकों को लाने और विकास की गंगा को अविरल गति से बहाने के लिए निवेशकों का महाकुंभ आयोजित किया गया हैं।सूबे की राजधानी स्थित महाराणा प्रताप क्रिकेट स्टेडियम में इस कुंभ में कई निवेशकों ने प्रतिभाग किया सूबे को पर्यटन के दृष्टि से विश्व के पटल पर लाने के लिए केन्द्रीय मंत्री के साथ सूबे के मंत्रियों ने भी भरपूर कोशिश की।

 

उत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक
उत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःजुमला सबित होने वाला है इन्वेस्टर समिट-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

चारधाम को रेल प्रोजेक्ट से जोड़ने और दूसरे डेस्टिनेशन तक यातायात सुलभ करते हुए जहां निवेशकों को पहुंचाने के लिए राज्य सरकार काम कर रही है।वहीं केन्द्र सरकार भी इस दिशा की ओर सजग दिखाई दे रही है।इसी बात को लेकर मीडिया के सामने आए केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने विचार साझा किए।

उत्तराखंड में विकास की गंगा बहाने के लिए के लिए और पर्यटकों को अलग-अलग तरीके से यात्रा के लिए आकर्षित करने के उद्देश्य रेल मंत्रालय ब्राड लाइन से लेकर नेरो गेज तक जल्द ही बिछाई जाएगी।इसके साथ यहां मोने रेल से लेकर दूसरे साधनों की ओर पर काम शुरू होने वाला है।

सूबे में निवेश को लेकर आयोजित हुए महाकुंभ में जहां निवेशकों के लिए एक सुलभ साधन उपलब्ध कराने पर सरकार का ध्यान है।वहीं निवेशक कैसे दूरस्थ इलाकों तक पहुंच सकते हैं।सरकार इस पर भी उन्होंने आस्वस्त कर रही है।

अजस्र पीयूष

Related posts

राष्‍ट्रपति ने जेएसएस एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च वरुणा के परिसर की आधारशिला रखी

Trinath Mishra

तीन तलाक विधेयक पर लोकसभा में आज हो सकती है चर्चा

Ankit Tripathi

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी, मुंबई में पेट्रोल 87 के पार

mahesh yadav