featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बदले गए विभाग

ias transfer2 उत्तराखंडः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बदले गए विभाग

उत्तराखंडः  भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को मौजूदा विभागों में तैनाती से अवमुक्त कर नवीन तैनाती की गई है। इसका विवरण नीचे अलग – अलग  पदों में किया गया है। अधिकारी का नाम पद और वर्तमान तैनाती से  मुक्त किए गए विभाग/ पदभार का पूरा विवरण यहां दिया जा रहा है।

 

ias transfer2 उत्तराखंडः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बदले गए विभाग
उत्तराखंडः भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बदले गए विभाग

1 अधिकारी का नाम व पद – ओम प्रकाश, IAS
अवमुक्त विभाग/ पदभार- मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूसीएडीए
वर्तमान तैनाती विभाग- अपर मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, तकनीकी शिक्षा, लोक निर्माण, राज्य संपत्ति, खनन ,कौशल विकास एवं सेवायोजन, मुख्य स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, UCADA
नवीन तैनाती,–

2 अधिकारी का नाम व पद- दिलीप जावालकर, IAS
अवमुक्त विभाग/ पदभार- सचिव (प्रभारी) पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन,पर्यटन विकास परिषद
वर्तमान में तैनात- सचिव (प्रभारी) पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति, सूचना, नागरिक उड्डयन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद
नवीन तैनाती- मुख्य कार्यकारी अधिकारी UCADA

3 अधिकारी का नाम व पद- एस.ए. मुरुगेशन, IAS
अवमुक्त विभाग/ पदभार- मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार

वर्तमान तैनाती- जिलाधिकारी देहरादून तथा मुख्य नगर अधिकारी, नगर निगम देहरादून का अतिरिक्त प्रभार
नवीन तैनाती, —-

4 अधिकारी का नाम व पद- आशीष जोशी,IAS
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव, कृषि, उद्यान तथा गृह
अवमुक्त विभाग- अपर सचिव, कृषि, उद्यान तथा गृह सचिव (प्रभारी) आवास एवं गृह

नवीन तैनाती- सचिव (प्रभारी) आवास एवं गृह

5 बृजेश कुमार संत, IAS
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव, खनन एवं प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम
अवमुक्त विभाग/ पदभार- अपर सचिव खनन
नवीन तैनाती- सचिव (प्रभारी) खनन एवं प्रबंधन निदेशक, उत्तराखंड परिवहन निगम

6 अधिकारी का नाम व पद- भूपाल सिंह मनराल, आईएएस
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव, कार्मिक, शहरी विकास स्टाफ, ऑफिसर मुख्य सचिव एवं निदेशक शहरी विकास
अमुक विभाग/ पदभार- अपर सचिव ,कार्मिक एवं शहरी विकास
नवीन तैनाती- सचिव प्रभारी, कार्मिक, नियोजन, स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव एवं निदेशक शहरी विकास

7 डॉक्टर वी. एस षणमुगम, आईएएस
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव लोक निर्माण, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड, कार्यक्रम प्रबंधक पीआईयू (रोड एंड ब्रिज) यूडीआरपी एंड कार्यालय प्रबंधक, पीआईयू (रोड एंड ब्रिज) पीआईयू विभाग,
अवमुक्त विभाग- संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड

8 अधिकारी का नाम व पद- सी रविशंकर, आईएएस को अपर सचिव, गृह, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, संस्कृति धर्मस्व, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना, आईसीडीएस निदेशक, भाषा संस्थान तथा प्रबंध निदेशक, उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल
अमुक्त पदभार- अपर सचिव गृह, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, निदेशक समेकित बाल विकास परियोजना, आईसीडीएस तथा निदेशक भाषा संस्थान

नवीन तैनाती- अपर सचिव पर्यटन एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास परिषद के (सीईओ) का पद भार दिया गया है।

9 नाम व पदभार- रामविलास यादव, आईएएस
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव, महिला कल्याण, ग्राम विकास, समाज कल्याण ,कृषि आयुक्त, निशक्तजन, आयुक्त ग्राम विकास, निदेशक उत्तराखंड, सामाजिक अंकेक्षण जवाबदेही एवं पारदर्शिता अभिकरण, प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम तथा एपीडीआई एलएसपी
अवमुक्त किए गए विभाग- अपर सचिव महिला कल्याण तथा आयुक्त

10 नाम व पदभार- विनोद कुमार सुमन, आईएएस की
वर्तमान तैनाती- जिलाधिकारी नैनीताल, निदेशक मंडी परिषद का अतिरिक्त प्रभार, प्रबंध निदेशक कुमायूं मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार तथा अपर आयुक्त राजस्व परिषद का अतिरिक्त प्रभार
अवमुक्त किया गया विभाग- प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार

11 नाम व पदभार- ज्योति यादव ,आईएएस
वर्तमान तैनाती- अपर सचिव पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा ,अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद, प्रबंधन निदेशक गढ़वाल मंडल विकास निगम ,महानिदेशक विद्यालय शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान तथा सदस्य सचिव
अवमुक्त किए गए विभाग- अपर सचिव पर्यटन तथा अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद,

12नाम व पदभार- विनय शंकर पांडे, आईएएस
वर्तमान तैनाती पद हैं- उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर ,
अवमुक्त किए गए पद हैं- उपाध्यक्ष जनपद स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर
नवीन तैनाती है- मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम देहरादून,

13 नाम व पदभार आनंद स्वरूप, आईएएस
वर्तमान तैनाती- सचिव उत्तराखंड लोक सेवा आयोग हरिद्वार,
अवमुक्त किए गए पद- सचिव उत्तराखंड, लोक सेवा आयोग हरिद्वार,
नवीन तैनाती- अपर सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग

14 नाम व पदभार- आलोक शेखर तिवारी, आईएएस
वर्तमान तैनाती- सचिव अल्पसंख्यक कल्याण, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण देहरादून, निदेशक उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद देहरादून तथा निदेशक उरेडा
अवमुक्त किए गए पद- सचिव अल्पसंख्यक कल्याण ,निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण देहरादून तथा निदेशक उत्तराखंड मदरसा शिक्षा परिषद
नवीन तैनाती- अपर सचिव वैकल्पिक ऊर्जा

उक्त अधिकारियों के पद पदों का अवमुक्तिकरण और नवीन तैनाती के संदर्भ में कुछ विभागों के लिए प्रतिलिपि भेजी गई है जिसमें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन, सचिव राज्यपाल उत्तराखंड, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव सचिव प्रभारी सचिव उत्तराखंड शासन, महानिदेशक सूचना आयुक्त गढ़वाल कुमाऊं मंडल समस्त जिला अधिकारी, उत्तराखंड संयुक्त निदेशक, राजकीय मुद्रणालय रुड़की ,एनआईसी को सूचना सूचनार्थ प्रेषित, रजिस्टार महाधिवक्ता कार्यालय उच्च न्यायालय नैनीताल, निदेशक कोषागार एवं वित्तीय सेवाएं कारागार देहरादून, बिरला चेक अनुभव राज्य संपत्ति विभाग, सचिवालय प्रशासन अनुभाग शासन के संबंध अनुभाग मीडिया सेंटर को सूचनार्थ प्रेषित निजी सचिव मुख्य सचिव को सूचना दी गई है।

Related posts

पुलिस ने किया चार शातिर चोरों को गिरफ्तार, कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं अपराधी

Ankit Tripathi

जमाखोरी पर लगाम! केंद्र सरकार ने खाद्य तेल एवं तिलहन के भंडारण की तय की सीमा

Neetu Rajbhar

LIVE : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र का दूसरा दिन

Rahul