featured उत्तराखंड पर्यटन राज्य

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन’ पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन' पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

साल 1965 में उत्तराखंड के नंदा देवी पर्वत पर हमारे देश के कुछ वैज्ञानिक और न्यूक्लियर साइंस के शोध छात्र गए थे।उस वक्त वहां डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम को वहां रख आए थे।लेकिन तूफान आने की वजह से वो उसे लेकर वापस नहीं आ पाए।लेकिन वक्त ने उसे नंदा देवी पर्वत माला की गोद में कहीं छिपा दिया है।अब उसको लेकर सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है।वहीं इस गम्भीर विषय को लेकर सात समंदर पार बैठे हॉलीवुड फिल्म के जाने माने डारेक्टर स्कॉट रॉजनफेल्ट को 1965 से अब तक की कहानी में एक पूरी स्क्रिप्ट नजर आ गयी है। और अब इस चर्चित और रोमांचकारी मिशन पर बॉलीवुड एक बड़ी फिल्म बनाने जा रहा है।

 

उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन' पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म
उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन’ पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

 

किसान और वैज्ञानिक मिलकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को दूर करें: सतपाल महाराज

डारेक्टर स्कॉट रॉजनफेल्ट को 1965 से अब तक की कहानी में एक पूरी स्क्रिप्ट नजर आ गयी है

उत्तराखंड में बीते दिनों से चर्चा में आये 1965 में उत्तराखंड के नंदा देवी पर्वत पर खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम को लेकर भले ही भारत सरकार की तरफ से अब तक कोई जवाब ठीक से ना आया हो।लेकिन सात समंदर पार बैठे हॉलीवुड फिल्म के जाने माने डारेक्टर स्कॉट रॉजनफेल्ट को 1965 से अब तक की कहानी में एक पूरी स्क्रिप्ट नजर आ गयी है।और अब इस चर्चित और रोमांचकारी मिशन पर बॉलीवुड एक बड़ी फिल्म बनाने जा रहा है।बताया जा रहा है की इस फिल्म में मुख्य किरदार ऋतिक रोशन या रणबीर कपूर निभा सकते है।

पर्यटन मंत्री ने दो दिन पहले पीएम से मुलाकात के बाद ये बताया था कि केंद्र सरकार इस मामले में बेहद संवेदनशील नजर आ रही है

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री ने दो दिन पहले पीएम से मुलाकात के बाद ये बताया था कि केंद्र सरकार इस मामले में बेहद संवेदनशील नजर आ रही है। और पीएम ने उन्हें ये भरेसा दिलाया है कि जल्द ही केंद्र इस डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम डिवाइस को खोजने के लिए एक टीम बनाने जा रहा है। ये हकीकत का किस्सा जितना खतरनाक है उतना ही रोमांचकारी भी है।

बताया जा रहा है की मंत्री सतपाल महाराज ने इससे होने वाले खतरे से पीएम मोदी को भी अवगत करवाया था।अब ये पूरी कहानी बड़े परदे पर और हकीकत भरे ग्राफिक्स के साथ नजर आएगी। मंत्री सतपाल महाराज का कहना है की इस फिल्म के बनने के बाद लोगो को ये मालूम हो सकेगा की ये कितना खतरनाक है और उन्हें उम्मीद है की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में ही होगी | और उसी लोकेशन में शूटिंग होगी ये उम्मीद है और सरकार फिल्म बनाने वालो को पूरी सुविधा देगी।

किसान और वैज्ञानिक मिलकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को दूर करें: सतपाल महाराज

पीएम मोदी इस मुद्दे सहित तमाम मुद्दों को बहुत गम्भीरत्ता से लेते हैसूबे में फिल्म निर्माण को  लेकर जहां सरकार गंभीर है

सतपाल महाराज का कहना है की ये मुद्दा उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय में भी उठाया था। लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया पूर्व की सरकार किसी भी मामले को गंभीरता से नहीं लेती थी।लेकिन अब पीएम मोदी इस मुद्दे सहित तमाम मुद्दों को बहुत गम्भीरता से लेते हैं। सूबे में फिल्म निर्माण को  लेकर जहां सरकार गंभीर है,वहीं अब इस बड़े इशू को लेकर हॉलीवुड उत्तराखंड की ओर रूख करने जा रहा है।

डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम को खोजने का अभियान भारत सरकार कब शुरू करती है। ये वक्त ही जाने लेकिन हॉलीवुड इनमें ग्राफिक्स और इफ्केट का तड़का लगाकर जरूर दिखाएगा।

Piyush Shukla उत्तराखंडःनंदा देवी पर्वत पर ‘खोये डियोएक्‍टिव प्‍लूटोनियम मिशन' पर बनेगी हॉलीवुड फिल्म

अजस्र पीयूष

Related posts

रेल मंत्रालय ने रेलगाड़ियों में तैनात सभी कर्मचारी को दिया प्राथमिक चिकित्‍सा प्रशिक्षण

mahesh yadav

पंचव तत्व में विलीन हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री, अंतिम संस्कार में शामिल हुए सीएम तीरथ

Saurabh

यूपी में सपा नेता के बेटे की करतूत सोशल मीडिया पर हुई वायरल

sushil kumar