उत्तराखंड

उत्तराखण्ड विस चुनावः कलियर विधानसभा में चुनावी दंगल

roodke उत्तराखण्ड विस चुनावः कलियर विधानसभा में चुनावी दंगल

रूड़की। नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही कलियर विधानसभा का सियासी पारा चढ़ना शुरू हो गया है कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के साथ ही कलियर से मौजूदा विधायक फुरकान अहमद भी अब कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में आ चुके है यहाँ पर बसपा और भाजपा पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर चुके है लेकिन यहां के चुनावी दंगल का दिलचस्प पहलू दो बार के पूर्व विधायक मौ शहज़ाद का निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी मज़बूत दस्तक देना है।

roodke उत्तराखण्ड विस चुनावः कलियर विधानसभा में चुनावी दंगल

कलियर में आज एक विशाल जनसभा आयोजित करके निर्दलीय उम्मीदवार मौ शहज़ाद ने यह अहसास करा दिया कि इस सीट के चुनावी दंगल में कोई भी राजनितिक दल उन्हें नज़रंदाज़ करने की गलती ना करे।

बता दें कि यह है कि मौ शहज़ाद 2002 और 2007 में बहादराबाद सीट से बसपा के विधायक रह चुके है और पिछले 2012 के चुनावों में बसपा के प्रत्याशी के रूप में कलियर सीट से मज़बूत चुनाव लड़ते हुए मौजूदा कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद से सीधे मुक़ाबले में परास्त हुए थे लेकिन आज पूरी तस्वीर बदली हुई है अपनी सियासी पारी बसपा से शुरू करने वाले शहज़ाद टिकट न मिलने के चलते निर्दलीय ताल ठोक रहे है अब ये देखना बड़ा दिलचस्प होगा की कलियर विधानसभा के चुनावी दंगल का सुलतान कौन बनेगा।

शकील अनवर, संवाददाता

Related posts

 उत्तराखंडः अल्मोड़ा की रामलीला 1860 से सतत भक्ति प्रकाश से उजाला कर रही है

mahesh yadav

चारधाम यात्रियों के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च, SMS जरिए यात्रियों को दी जाएगी मौसम की जानकारी

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: अस्पताल के शौचालय में मिला 8 माह का भ्रूण , मचा हड़कंप

Rahul