featured देश

क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

trump modi क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश की राजगद्दी संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को ट्विटर पर जमकर बधाई दी जिसके बाद अब ऐसी खबरें आ रही है कि अमेरिका के राष्ट्रपति भारत की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी को फोन करेंगे।

trump modi क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

ट्रंप के भाषण में पीएम मोदी की राह की झलक:-

दरअसल राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भारत के साथ उनके संबंध बहुत ही सुखद रहे हैं, लेकिन अब अमेरिका के नए राष्ट्रपति के बनने के बाद सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या ट्रंप के कार्यकाल में पुराने रिश्ते कायम रख पाएंगे? हालांकि इस सवाल का जवाब अभी देना तो काफी मुश्किल है लेकिन 20 जनवरी को ट्रंप के भाषण को अगर आपने सुना हो,  तो उनके भाषण में पीएम मोदी की राह की झलक साफ तौर पर देखी जा रही थी जिसके बाद दोनों देशों के मजबूतों संबंधों की बात एक बार फिर से उभर कर आने लगी।

donald trump क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

आज रात करेंगे पीएम को फोन:-

खबरों की मानें तो डोनाल्ड पीएम मोदी को आज रात करीबन 11:30 बजे फोन करेंगे हालांकि विदेश मंत्रालय ने इस बारे में कहा कि उन्हें फिलहाल अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप लगातार दूसरों देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे हैं जिसके चलते उन्होंने कई देशो के प्रधानों से बात की जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री, मेक्सिको के राष्ट्रपति, इजरायल के प्रधानमंत्री और मिस्र के राष्ट्रपति शामिल है।

Donal trump praised PM Modi क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

ट्रंप हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुरीद थे और चुनाव से पहले ही अपनी रैली के दौरान कई बार वो उनकी तारीफ भी कर चुके है। यहां तक की उन्होंने पीएम मोदी को महान शख्स भी बताया।

मोदी के मुरीद है ट्रंप:-

ट्रंप ने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति बनते हैं तो भारत उनका सबसे अच्छा दोस्त बनेगा और एक साथ दोनों देशों का भविष्य भी काफी अच्छा रहेगा। इसके साथ ही आतंकवाद की लड़ाई में भारत का समर्थन करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम इस बात की सरहना करते है कि इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है। उन्होंने कहा कि भारत मुंबई धमाकों सहित आतंकवाद की क्रूरता को देख चुका है। इसके साथ ही ट्रंप ने पीएम मोदी के आर्थिक नजरिए और नीतियों की भी खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत धीरे-धीरे आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

trump 1 क्या आज रात मोदी के मुरीद ट्रंप करेंगे उन्हें फोन?

Related posts

विपक्ष के कब्जे वाले पंजशीर में हुआ संघर्ष, तालिबान के 8 आतंकवादी मारे गए

Nitin Gupta

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव के बीच हुई शिष्टाचार भेंट

piyush shukla

Coronavirus Cases in India: देश में मिले 1,761 कोरोना केस, 127 लोगों की मौत

Rahul