खेल

अमेरिकी ओपन : बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सेरेना

serenia willioms अमेरिकी ओपन : बड़े उलटफेर का शिकार हुईं सेरेना

न्यूयार्क। अमेरिका की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा। टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में सेरेना को चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लीस्कोवा के हाथों मात खानी पड़ी। इस मुकाबले में सेरेना को विश्व की 11वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी प्लीस्कोवा से 6-2 7-6 से सीधे सेटों से हार का सामना करना पड़ा।

serenia-willioms

इस हार से सेरेना की विश्व की शीर्ष स्तर की रैंकिंग भी छिन गई है, जिस पर वह 18 फरवरी, 2013 से काबिज थीं। सेरेना टाई ब्रेकर की शुरूआत में 3-0 से पिछड़ रही थीं, लेकिन उन्होंने जल्द ही अपने खेल को सुधारा और 3-3 से बराबरी कर ली। हालांकि, आखिर में वह मुकाबला हार गईं। सेरेना को लगातार दूसरी बार अमेरिकी ओपन में हार का सामना करना पड़ा है।

 

Related posts

बैडमिंटन : यूएस ओपन में भारत की अच्छी शुरुआत

bharatkhabar

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी ने लगाया दूसरी औरतों के साथ संबंध होने के आरोप

Rani Naqvi

Tokyo Paralympics : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2020 के पदकवीरों से की मुलाकात

Rahul