यूपी

शाहजहांपुर में आचार संहिता उल्लंघनः बांटी गईं लुभावनी किताबें

BSP शाहजहांपुर में आचार संहिता उल्लंघनः बांटी गईं लुभावनी किताबें

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक बार फिर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का बङा मामला सामने आया है। इस बार ये मामला बीएसपी प्रत्याशी को जिताने के मुसलमानों से किताबें बाटकर जिताने की अपील की हैं। इस किताब पर ऐसे फोटो छापे गए है जिससे कभी भी दंगा भड़क सकता है। किताब में जलालाबाद विधानसभा प्रत्याशी नीरज मौर्या को जिताने की अपील की है। वहीं क्षेत्र वासियों में इस तरह की किताबे बाटे जाने को लेकर खासी नाराजगी है। तो वही लोगो का कहना कि बीते शुक्रवार को ये किताबे नमाज के बाद मस्जिदों बाटी गई थी।

BSP शाहजहांपुर में आचार संहिता उल्लंघनः बांटी गईं लुभावनी किताबें

चुनाव करीब आते ही नेता तरह तरह के हथकंडे अपनाने की कोशिश करते हैं। चाहें उस हथकंडे से दंगा भङके भावनाएं आहत या चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो इसके बारे में बिलकुल भी नहीं सोचते। ऐसा ही मामला यूपी के शाहजहांपुर में जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र में हुआ है यहां बीएसपी संदेश की लिखी हुई सैकड़ों किताबे गांवों बांट दी गई।उस किताब पर मुसलमानों से अपील की गई हैं कि वह इस बार चुनाव मे बीएसपी प्रत्याशी नीरज को वोट देकर जिताएं। क्योंकि सपा भाजपा और कांग्रेस ने कभी मुसलमानों का भला नही किया। इन पार्टियों ने कभी मुसलमानों को आगे नही बढने दिया। सपा भाजपा ने हमेशा मुसलमानों को दंगे झोंका है। इस किताब में कुछ दंगो के बारे में भी जिक्र किया गया है। उस दंगे से संबंधित फोटो भी इस किताब पर छपे हैं। इससे अंदाजा लगया जा सकता है कि दंगा कराने की पूरी कोशिश की जा रही है जब ये मामला एसडीएम के संज्ञान में आया तो एसडीएम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और किताब पर लिखे सौजन्य से अल्पसंख्यक कल्याण समिति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जलालाबाद के रहने वाले वीरन त्रिपाठी का है कि चुनाव मे नेता किसी भी तरह से जितना चाहते हैं। चाहें उस तरीके से दंगा भङके किसी भी समुदाय की भावनाएं भङके लेकिन नेताओ को सिर्फ चुनाव जीतना होता है। ऐसे नेताओ कि खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल डालना चाहिए यहां ये किताबे बांटी गई है इसमे बीएसपी प्रत्याशी का नाम लिखा है। साफ है कि उन्ही के गुर्गों ने यह किताबे बांटी होंगी। क्योंकि मौजूदा विधायक भी बीएसपी पार्टी के ही है।

एसडीएम एसपी सिंह ने बताया कि आपत्तिजनक किताब बांटने का मामला मेरे संज्ञान आया था। उस किताब को मंगाकर देखा तो उसमे सांप्रदायिक भावनाओं को भङकाने जैसी बाते लिखी थी। उस किताब पर किसने छपवाई है उसका नाम नही लिखा हैं। उस किताब पर सौजन्य से उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंच लिखा हें उसी मंच के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Rp Abhishek Singh Chauhan Shahjahanpur up शाहजहांपुर में आचार संहिता उल्लंघनः बांटी गईं लुभावनी किताबें -अभिषेक सिंह चौहान

Related posts

Good News: यूपी पुलिस की 9500 पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानिए नई डेट

Shailendra Singh

UP Accident News: बहराइच में पिकअप और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत, चालक की मौत, 8 लोग घायल

Rahul

LUCKNOW: उत्तर प्रदेश में इस दिन से होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

Shailendra Singh