यूपी

27 से 1 नवंबर तक शहर में यातायात डायवर्जन रहेगा प्रभावी

meerth 2 27 से 1 नवंबर तक शहर में यातायात डायवर्जन रहेगा प्रभावी

मेरठ। दीपावली को लेकर मेरठ जिला प्रशासन काफी सतर्क हो गया है। दीपावली, धनतेरस, गोवर्धन पूजा व भैयादूज पर्व के चलते महानगर के विभिन्न मार्गों व बाजारों में भीडभाड को देखते यातायात की समुचित व्यवस्था की गई है।

meerth

त्यौहारों के चलते शहर में यातायात को सामान्य करने के लिए एसपी ट्रेफिक किरन यादव आगामी 27 तारीख से यातायात डायवर्ट करने की बात कही। इस विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यातायात डायवर्जन 27 से 1 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रभावी रहेगा। शहर में रोडवेज बसों की एंट्री नहीं होगी तथा उन्हें बाहर से लाया जायेगा तथा भारी वाहन पूरी तरह से शहर में प्रतिबंधित रहेंगे।

त्यौहारी भीड़ को देखते हुए इसके अलावा शाम चार से आबूलेन पर चार पहिया वाहन नहीं जायेंगे। इसी प्रकार से घंटाघर से वैलीबाजार जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

गृहमंत्री राजनाथ के बयान के बाद हटाए गए विवादित पोस्टर

kumari ashu

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को दी चेतावनी, ‘अगर आज पेश नहीं हुए तो होगी कानूनी कार्रवाई’

Shailendra Singh

Women’s Day 2021: काबिलियत और कामयाबी का दूसरा नाम है Jyotsna, जानिए यूपी की इस बेटी की सक्सेस स्टोरी

Pradeep Tiwari