यूपी

राज्यपाल ने धनंजय के फोटोग्राफ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

lucknow gov 2 राज्यपाल ने धनंजय के फोटोग्राफ प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, राम नाईक ने आज ललित कला अकादमी, अलीगंज, लखनऊ में धनंजय वाष्र्णेय की फोटोग्राफ प्रदर्शनी का दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कपूर, प्रो0 राकेश चन्द्रा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

lucknow-gov-2

राज्यपाल ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।राज्यपाल ने फोटोग्राफ प्रदर्शनी के उद्घाटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जो बात हजारों और सैकड़ों शब्दों में व्यक्त नहीं की जा सकती है वह एक छोटे से चित्र के माध्यम से व्यक्त कर दी जाती है।

lucknow-gov

उन्होंने कहा कि कैमरा संचालित करना एक अद्भुत कला है और सही समय पर चित्र निकालना महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह चीजें श्री धनंजय के चित्रों में स्पष्ट रूप से दृष्टिगोचर होती हैं।
श्री नाईक ने धनंजय वाष्र्णेय की सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने सुन्दरता और कुशलतापूर्वक चित्रण किया है। प्रकाश के आधार पर कैसा चित्र बन सकता है, वह इनके चित्रों में देखा जा सकता है।

उन्होंने कहा कि श्री धनंजय का यह पहला कदम है और पहला कदम महत्वपूर्ण होता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ फोटोग्राफर रवि कपूर तथा राकेश चन्द्रा ने भी अपने विचार रखें।

Related posts

जानिए कैसे महिला पुलिसकर्मी कल्पना की ममता ने बदली चार नाबालिगों की जिंदगी

Aditya Mishra

तिरंगा यात्रा के बहाने दंगा करा सकती हैं बीजेपी-अखिलेश यादव

Rahul

रजा मुराद ने पत्रकारिता के छात्रों को दी फिल्मों की सीख

bharatkhabar