यूपी

सपा प्रत्याशी क्षमा जैन पर आचार संहिता उल्लंघन

agra 1 1 सपा प्रत्याशी क्षमा जैन पर आचार संहिता उल्लंघन

आगरा। बिना अनुमति पोस्टर लगवाने के कारण सपा प्रत्याशी क्षमा जैन सक्सेना चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंस गई हैं। इस मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई है।

agra 1 1 सपा प्रत्याशी क्षमा जैन पर आचार संहिता उल्लंघन

चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी प्रत्याशी आचार संहिता के नियमों पालन नहीं कर रहे। दक्षिण सीट से सपा प्रत्याशी क्षमा जैन ने प्रचार के लिए नाई की मंडी क्षेत्र में घरों, दुकानों और टेलीफोन के पोल पर पोस्टर लगवाए। पर मुद्रक और प्रकाशक का नाम नहीं था और न इसके लिए भवन स्वामियों से अनुमति ली।

पुलिस ने वीडियोग्राफी कराने के बाद भवन स्वामियों से अनुमति के बारे में जानकारी की। नाई की मंडी निवासी जमील ने पुलिस को लिखकर दिया कि उनकी दुकान पर पोस्टर लगाने को प्रत्याशी ने अनुमति नहीं ली। जिसपर सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार की ओर से क्षमा जैन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया।

rp rinkitomar agra सपा प्रत्याशी क्षमा जैन पर आचार संहिता उल्लंघनरिकीं तोमर, संवाददाता

Related posts

भारत हिन्दू राष्ट्र न घोषित हुआ तो जल समाधि लेंगे परमहंस आचार्य

Shailendra Singh

उत्तर प्रदेशः पुलिस की ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं के छूटे छक्के

mahesh yadav

जनता के ‘कल्याण’ का सफर, जो अपने आप में थे राजनीति की पाठशाला

Saurabh