यूपी

भाईदूज पर जेलों के बाहर लगा बहनों का तांता

MEERTH JAIL2 भाईदूज पर जेलों के बाहर लगा बहनों का तांता

मेरठ। भाई बहन के प्रेम का प्रतिक भाई दूज के पर्व मंगलवार को पूरे देश के साथ महानगर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस दिन बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगाकर जहां उसकी लंबी उम्र की कामना की वहीं भाइयों ने भी बहन की रक्षा का वचन दिया। इस दिन भाई बहनों के लिए कई उपहार भी लाते है और उनको देते है।

meerth-jail1

भाई दूज पर्व का सबसे भावुक नज़ारा आज मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में देखने को मिला जहा अपने भाइयों को टिका लगाने के लिए बहनो को लंबी लाइन में लगना पड़ा। सुबह से ही जेल का नज़ारा देखने लायक था। बहने सुबह से ही जेल के गेट पर आकर लाइन में लग गई थी की जल्दी वो अपने भाई से मिले और उसको टिका करे।

meerth-jail2

जेल अधीक्षक संत लाल द्वारा भी भाईदूज पर मिलाई के विशेष प्रबंध किये हर थे जिससे दूर दराज से अपने भइयो को टीका करने आई बहनों को परेशानी न हो। जेल अधिकारयों के अनुसार करीब 3 हज़ार के आसपास आज लोगो ने मिलाई की जिसमे सबसे ज्यादा महिलाओं की संख्या थी। इस दौरान टिका लगवाने के बाद जेल में बंद भाइयो ने अपनी बहनों को उपहार के साथ आर्शीवाद भी दिया। तथा कई बहने अपने भाई को टिका लगाकर भावुक भी दिखी।

rahul-gaupta(राहुल गुप्ता, संवाददादता)

Related posts

जीत के बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी, जातिवादी राजनीति को लिया आड़े हाथों

bharatkhabar

‘हल जोतता किसान’ होगा मुलायम का चुनाव चिन्ह

kumari ashu

BJP विधायक समेत 7 पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश, जमीन हड़पने का लगा आरोप

mahesh yadav