यूपी

कानपुर में ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास, गोयल व जोशी पहुंचे

Piyush goyal कानपुर में ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास, गोयल व जोशी पहुंचे

कानपुर| उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित घाटमपुर में गुरुवार को 1980 मेगावाट पावर प्लांट का शिलान्यास हुआ। केंद्रीय मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पीयूष गोयल, साध्वी निरंजन ज्योति, और सांसद डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने दीप जलाकर इसकी शुरुआत की। इसके साथ ही पॉवर प्लांट का भूमि पूजन किया गया। कानपुर से करीब 70 किलोमीटर दूर घाटमपुर में हमीरपुर रोड पर 1980 मेगावाट के ताप पावर प्लांट का निर्माण किया जाना है। इस प्लांट में 660 मेगावाट की तीन अलग-अलग यूनिट बनाई जाएंगी।

piyush-goyal

परियोजना की कुल लागत करीब 17237.80 करोड़ रुपये रखी गई है। पावर प्लांट में न्यूनतम प्रदूषण और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ पर्यावरण को देखते हुए संयंत्र लगाया जाएगा। नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीएल), एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआई) और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड ( यूपीआरयूवीएनएल ) के तत्वाधान में इसका शिलान्यास हुआ है।

नेयवेली लिग्नाइट कारपोरेशन और यूपी विद्युत उत्पादन निगम के बीच बने संयुक्त उपक्रम को नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड का नाम दिया गया है। यहां बनने वाली 75 प्रतिशत बिजली यूपी को सप्लाई की जाएगी। यह पावर प्लांट 2020 तक शुरू हो जाएगा।

Related posts

Women’s Day 2021: हादसे में दोनों हाथ गंवाए, पर हौसला बरकरार, आपका दिल छू लेगी प्रगति की कहानी    

Shailendra Singh

KGMU के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने किया वर्चुअली कार्यक्रम, कोरोना को लेकर की नई रिसर्च

Shailendra Singh

बेखौफ बदमाशों ने डाकघर में करीब डेढ़ लाख की लूट को दिया अंजाम

Rahul srivastava