यूपी

बीएचयू के राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं पीएम मोदी

modi बीएचयू के राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का हिस्सा बन सकते हैं पीएम मोदी

वाराणसी। प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में होने जा रहे राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में शामिल हो सकते हैं। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से संस्कृति महोत्सव का आयोजन इस बार देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में किया जा रहा है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 17 से 24 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में देशभर से 2,500 से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे।

modi

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, मंत्रालय की ओर से प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है। लेकिन अभी तक मंत्रालय को पीएमओ की स्वीकृति नहीं मिली है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव की शुरुआत पिछले वर्ष हुई थी। इस क्रम में दूसरा आयोजन बनारस में होने जा रहा है। इसके बाद यह महोत्सव तवांग और बेंगलुरू में होगा। मंत्रालय के देशभर में स्थित सभी क्षेत्रीय कार्यालयों से 500-500 कलाकार बुलाए जाएंगे। बीएचयू के कुलपति प्रो़ जी. सी. त्रिपाठी के मुताबिक, आठ दिवसीय महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन सहित विभिन्न सभागारों व मैदानों में होगा।

Related posts

बीजेपी 14 अगस्त को पूरे प्रदेश में मनाएगी ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’

Rahul

आज लांच होगा up.mygov.in पोर्टल, जानिए क्या होगी खासियत

Aditya Mishra

अर्थव्यवस्था आने वाले समय में जबरदस्त तरीके से बढ़ेगी, जानें वित्त मंत्री ने क्यों कही ये बात

Trinath Mishra