यूपी

बुलंन्दशहर गैंगरेप के बाद यूपी में दोबारा शुरू हुई डायल 100 सेवा

bulendsher बुलंन्दशहर गैंगरेप के बाद यूपी में दोबारा शुरू हुई डायल 100 सेवा

बुलंन्दशहर। यूपी के बुलंन्दशहर एनएच91 हाईवे गैंग रेप के बाद सपा सरकार ने दोबारा डायल 100 सेवा का शुभारंभ 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से किया। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा हर जिले में पुलिस को एक हाईटेक गाड़ी दी जाएगी। इस गाड़ी की मदद से गाड़ी कम समय में घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ितों की मदद कर सकेगी।

bulendsher

सोमवार को इस सेवा का शुभारंभ होना है। जिले में इस सेवा की शुरूआत करने के लिए प्रभारीमंत्री और जिले के आला अधिकारियों ने तैयारियां कर ली है।

शाकिर अली, संवाददाता

Related posts

बीएसपी विधायक उमाशंकर की सदस्यता रद्द करने का आदेश

Rahul srivastava

एडीजी मेरठ जोन ने किया हेलीकॉप्टर से कावड़ मार्ग का निरीक्षण

Pradeep sharma

हरदोई में सामने आया ह्यूमन ट्रैफिकिंग मामला, 50 हजार में बेची गयी महिला को पुलिस ने किया बरामद

Rani Naqvi