यूपी

मुआवजे को लेकर मेरठ में किसानों का हंगामा

meerut 1 मुआवजे को लेकर मेरठ में किसानों का हंगामा

मेरठ। मुआवजे की मांग कर रहे किसानों ने आज मेरठ में एमडीए आफिस पर जाम लगा दिया। राकेश टिकैत के नेतृत्व में होने वाले इस विरोध में किसान शताब्दी नगर जमीन मामले में मुआवजा न मिलने से परेशान थे। इस हंगामे में किसानों ने एमडीए ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। मामले के बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया जिससे कुछ महिलाएं को चोट भी लग गई।

meerut_1

एमडीए ऑफिस के बाहर प्रर्दशन कर रहे ये इन किसानों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वो ऐसे ही जमे रहेंगें। मौके पर मौजूद किसानों ने कहा कि वो अपने साथ खाने-पीने का सामान लेकर आए हैं और उनका ये प्रदर्शन उनकी मांगे पूरी होने तक चलता रहेगा। जाम के कारण लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रैफिक को कंटोल करने के लिए पुलिस ने किसानों पर लाठीलार्ज किया जिससे लोगों का गुस्सा और बढ़ गया।

Related posts

कोरोना काल में दवा, हवा और अब लकड़ी के दामों ने तोड़ा रिकॉर्ड

Aditya Mishra

UP: चर्चा में है नीम-तुलसी हर्बल मास्क, जानिए इस Unique Mask के बारे में  

Shailendra Singh

खुलेआम सज रही जुएं की महफिल

kumari ashu