यूपी featured
up election

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे। चुनावों की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है। चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई तारीखों के मुताबिक तमाम जिलों में कब-कब चुनाव होंगे इस पर एक नजर….

up election

पहला चरण

कुल सीटें : 73

कुल जिले : 15

जिलेः शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज

  • नामांकन दाखिल करने की तारीख: 17 जनवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 24 जनवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 25 जनवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 27 जनवरी
  • मतदान की तारीख : 11 फरवरी

दूसरा चरण

कुल सीटें : 67

कुल जिले : 11

जिलेः सहारनपुर, बिजनोर, मोरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खेरी, शाहजहांपुर और बदायूं

  • नामांकन दाखिल करने की तारीख: : 20 जनवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 27 जनवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 28 जनवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 30 जनवरी
  • मतदान की तारीख : 15 फरवरी

तीसरा चरण 

कुल सीटें : 69

कुल जिले : 12

जिलेः फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, ईटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर

  • नामांकन दाखिल करने की तारीख: 24 जनवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 31 जनवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 2 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 4 फरवरी
  • मतदान की तारीख : 19 फरवरी

चौथा चरण

कुल सीटें : 53

कुल जिले : 12

जिलेः प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हामिरपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर और राय बरेली

  • नामांकन दाखिल करने की तारीखः 30 जनवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 6 फरवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 7 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 9 फरवरी
  • मतदान की तारीख : 23 फरवरी

पांचवां चरण

कुल सीटें : 52

कुल जिले : 11

जिलेः बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अमेठी और सुल्तानपुर

  • नामांकन दाखिल करने की तारीखः 2 फरवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 9 फरवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 11 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 13 फरवरी
  • मतदान की तारीख : 27 फरवरी

छठा चरण

कुल सीटें : 49

कुल जिले : 7

जिलेः महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया

  • नामांकन दाखिल करने की तारीखः 8 फरवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 15 फरवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 16 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 18 फरवरी
  • मतदान की तारीख : 4 मार्च

सातवां चरण

कुल सीटें : 40

कुल जिले : 7

जिलेः गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर

  • नामांकन दाखिल करने की तारीख: 11 फरवरी
  • नामांकन करने की अंतिम तारीख : 18 फरवरी
  • नामांकन पत्रों की जांच : 20 फरवरी
  • नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 22 फरवरी
  • मतदान की तारीख : 8 मार्च

किस इलाके में किसका दबदबा?

गत दिनों एक नीजि चैनल द्वारा जारी किए गए सर्वे के मुताबिक बीजेपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बढ़त बनाए हुए है। सर्वे में कहा गया है कि पश्चिमी यूपी में बीजेपी को 37 फीसदी, सपा को 16 और बसपा को 12 फीसदी वोट मिलने के आसार है। अगर बात की जाए पूर्वी यूपी में सपा को 35 फीसदी, बसपा को 18 फीसदी और बीजेपी को 30 फीसदी वोट मिलेगा।अवध में बसपा 33, बीजेपी 26 और सपा को 25 फीसदी वोट। दोआब और बुंदेलखंड में सपा को 25, बीजेपी को 23 और बसपा को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगया जा रहा है।

हालांकि वर्तमान में जो सपा में संग्राम चल रहा है, उससे समीकरणों पर काफी असर पड़ेगा। जानकारों का मानना है कि सपा में दंगल का सीधा फायदा बीजेपी को होगा।
क्या कहता है पिछले चुनाव का आंकड़ा

साल 2012 में हुए विधानसभा चुनाव भी सात चरणों में हुआ था
पहला चरण-08 फरवरी
दूसरा चरण-11 फरवरी
तीसरा चरण-15 फरवरी
चौथा चरण-19 फरवरी
पांचवा चरण-23 फरवरी
छठां चरण-28 फरवरी
सातवां चरण-3 मार्च
मतगणना सात मार्च को हुई थी।
बतादें कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा को 224, बसपा को 80, भाजपा को 47, कांग्रेस को 28 और राष्ट्रीय लोक दल को 09 सीटें मिली थीं।

Related posts

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे ‘EVEXPO 2019’ का उद्घाटन

Rani Naqvi

अब हर कोई मोदी के करीब आना चाहता है: अमेरिकी थिंक टैंक

bharatkhabar

ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव से पहले 19 जनवरी को करेंगी रैली, देशभर के विपक्षी दलों को न्योता

Rani Naqvi