यूपी

डीएम ने खुद फावड़ा चलाकर शुरू किया स्वच्छता अभियान

b Chandrakala डीएम ने खुद फावड़ा चलाकर शुरू किया स्वच्छता अभियान

मेरठ। स्चच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत मेरठ की डीएम बी.चन्द्रकला ने शनिवार गांधी जयन्ती के पूर्व सूर्यादय से पहले सुबह 5 बजे रजपुरा ब्लाक के लोहिया ग्राम लडपुरा के प्राथमिक विद्यालयों में पहुचकर ग्रामवासियों की खुली बैठक में खुले में शौच न करने के सम्बंध में संचालित स्वच्छता महाअभियान का आगाज किया।

b-chandrakala

उन्होंने ग्राम की महिलाओं, पुरूषों तथा छोटे बच्चों को खुलें में शौच न करने व न करने देने का सामूहिक संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होने कहा कि सभी ग्रामवासियों का दायित्व बनता है कि उनका ग्राम स्वच्छ और स्वस्थ रहे इसलिए सभी ग्रामवासी अपने अपने घरों तथा उसके आस पास स्वच्छता रखेंगे और घर में शौचालयों का निर्माण कराकर स्वच्छता और स्वस्थता की कड़ी को और अधिक मजबूत करेंगे। इस दौरान उन्होने स्वयं फावडा चलाकर इस अभियान की विधिवत शुरूआत की।

rahul-gaupta

 

(राहुल गुप्ता, संवाददाता)

Related posts

स्वतंत्र देव सिंह ने गुरु पूर्णिमा पर बौद्ध भिक्षुओं से लिया आशीर्वाद

Shailendra Singh

बुलंदशहर मामले में यूपी सरकार और आजम खान को फटकार

bharatkhabar

उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लाएगी योगी सरकार

Nitin Gupta