यूपी

बैंक के पास सिक्का गिनने की मशीन नहीं, अब सिक्कों को लेकर लोग परेशान

MMM बैंक के पास सिक्का गिनने की मशीन नहीं, अब सिक्कों को लेकर लोग परेशान

मेरठ। एक तरफ भारतीय रिवर्ज बैंक ने यह साफ किया कि 10 रुपए का सिक्का न तो बंद हुआ है और न ही इसे बंद करने का कोई इरादा है। रिजर्व बैंक ने कहा कि दस रुपए का सिक्का बंद होने के बारे में खबरें पूरी तरह निराधार और असत्य हैं।

mmm

जहां देश भर में सरकार दस के सिक्के न लेने पर व्यापारियों- दुकानदारों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने का आदेश दे रही है वहीं दूसरी ओर आज मेरठ मोहनपुरी निवासी संजीव मित्तल जिनका मदर डेयरी का काम है व सिक्के डालकर दूध बेचा जाता है संजीव मित्तल का कहना है कि वह 10 के ₹5000 के सिक्के pnb बैंक ब्रांच ईविज में जमा करने गए परंतु बैंक अधिकारियों ने यह कहकर की सिक्के गिनने की मशीन हमारे पास नहीं है सिक्के लेने से मना कर दिया जिसकी शिकायत करने वे आज डीएम आफिस पहुंचे।

आखिर अब 10 के सिक्कों को जब बैंक ने लेने से यह कह कर मना कर दिया हो कि गिनने की मशीन नहीं हैं हम नहीं ले सकते तो गरीब व्यापारी कहां जाये इस बावत रिजर्व बैंक की तरफ से अभी तक कोई अपडेट नहीं आया है। ऐसा देखते हुए व्यापारी वर्ग काफी हलकान है।

Related posts

यूपी में कोरोना पर सीएम योगी का 3T भारी, तीसरी लहर से भी बचाव की तैयारी

Shailendra Singh

हाथरसः नहर में बह रही थी नकली देशी शराब, ग्रामीण देखकर हुए हैरान

Shailendra Singh

निजी कंपनी के अधिकारी ने की आत्महत्या, यौन उत्पीड़न के लगे थे आरोप

Ankit Tripathi