यूपी

ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

ceasefire 1 ओवरटेक करने के चक्कर में एंबुलेंस ने ट्रक को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी में इलाज के लिए मरीज लेकर आ रही एक एंबुलेंस ने एक ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो
गई। पुलिस के मुताबिक, मोहनलालगंज के फुलवारिया मोड़ पर मंगलवार तड़के एक एंबुलेंस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। सम्भवत: तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रक को ओवरटेक करने का
प्रयास कर रही थी।

ceasefire

टक्कर इतनी जोरदार थी कि तेज रफ्तार एंबुलेंस ट्रक के पिछले हिस्से में घुसकर बुरी तरह फंस गई, जिसके कारण लोगों के शवों को वाहनों के हिस्सों को काटकर बाहर निकाला गया। पांच
लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक फरार हो गया। एंबुलेंस से लोग बीमार युवती को इलाज के लिए लखनऊ ला रहे थे। रायबरेली के रतापुर निवासी
एक ही परिवार के राजदेव यादव, सुभाष, सुमन, गोलू तथा एंबुलेंस चालक अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक राजदेव की बहू मंजू यादव घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

लावारिस हालत में मिली मुख्तार की लग्जरी एंबुलेंस, गुमराह करने की हो सकती है साजिश

Aditya Mishra

गोरखपुर को 162 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, सीएम योगी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

यूपी हुआ शर्मसार, 24 घंटे में 3 दुष्कर्म के मामले

kumari ashu