यूपी

नोटबंदी पर अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज

Akhilesh yadav 1 नोटबंदी पर अखिलेश का पीएम मोदी पर तंज

रामपुर| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले से देश काफी पीछे चला जाएगा। नोटबंदी ने पूरे देश को परेशानी में डाल दिया है। मुरादाबाद से रामपुर तक समाजवादी विकास रथ यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने यह बात कही।

akhilesh-yadav

उन्होंने रामपुर में नोटबंदी पर कहा कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश बहुत पीछे चला जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश को परेशानी में डाल दिया है। उन्होंने कहा, “भले ही प्रधानमंत्री ने 50 दिन मांगे हैं, लेकिन यह समस्या छह महीने तक दूर नहीं होगी। जनता इसका बदला जरूर लेगी। अभी ऐसी कोई संभावना नहीं है कि उप्र में चुनाव जल्द हों।”

इससे पहले आजम खां ने कहा था कि तीन तलाक का फैसला शरीयत करेगा। देश का संविधान नहीं। आजम के भाषण में निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ओवैसी रहे। उन्होंने मुस्लिमों की दुखती रग पर हाथ रखा।अखिलेश यादव ने रामपुर में महात्मा गांधी स्टेडियम के मंच से बटन दबाकर दो सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। ढाई घंटे तक रामपुर की सड़कों पर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

Related posts

यूपी विधानसभा चुनाव : बांके बिहारी के दरबार में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल, मांगी जीत की दुआ

Rahul

निरीक्षण भवन पहुंचे प्रभारी मंत्री सतीश महाना, पंचायत चुनाव को लेकर करेंगे बातचीत

Aman Sharma

BHU में बनेगा जेपी सेंटर, इन सुविधाओं से होगा लैस, प्रधानमंत्री करेंगे शिलान्‍यास  

Shailendra Singh