Breaking News featured देश

नोटबंदी के फैसले पर सरकार को यूपी की जनता नहीं करेगी मांफ : मायावती

mayawati नोटबंदी के फैसले पर सरकार को यूपी की जनता नहीं करेगी मांफ : मायावती

नई दिल्ली। नोटंबदी पर सरकार पर विपक्षों दलों को घेराव जारी है। सरकार को संसद से सड़क घेरने की मुहिम लगातार विकराल रुप लेती दिखाई दे रही है। आज संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मोदी सरकार पर फिर से वार किया है और नोटबंदी के फैसले का खामियाजा भुगतने की बात भी कही।

mayawati

बहन जी ने अपने तेवर को धारधार करते हुए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, नोटबंदी पर किसानों की हालत खराब  है वो कैश की किल्लत से परेशान है। सरकार किसानों का कर्जा माफ करें ,बीएसपी कालेधन के पक्ष में नहीं है। 2014 के आम चुनाव में भाजपा को बुहमत मिला था लेकिन जनता से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं किए गए जिसकी वजह से सरकार ने आगामी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्योंं के चुनावो को देखते हुए जल्दबाजी में फैसला लिया। इस जल्दबाजी का नतीजा सरकार को चुनावों में यूपी की जनता देगी।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि बीएसपी सुप्रीमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया हो इससे पहले भी बुधवार को उन्होंने सरकार पर तीखी टिप्पणी की थी। बता दें कि संसद में विपक्ष के तेवर काफी तीखे है नोटबंदी पर जहां अब तक विपक्ष सरकार को घेरने का प्रयास कर रहा था तो वहीं अब सत्ता पक्ष ने भी अपनी रणनीति के तहत कांग्रेस को अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर घेराव किया जिसकी वजह से संसद के शुरुआत में ही हंगामा देखने को मिला।

Related posts

रोजवैली घोटाला :सुदीप की गिरफ्तारी से भड़की ममता, होगी कोर्ट में पेशी

shipra saxena

कब खत्म होगा अवैध बजरी का कारोबार? फिर ट्रैक्टर के टकराकर दो ने गंवाई जान

Shagun Kochhar

अखिलेश यादव ने सरकार पर जमकर बोला हमला, कहा- बीजेपी राज में कई गुना प्रतिशत अपराध बढ़ा

Aman Sharma