यूपी

यूपी डायल 100 ने लूटे 18 हजार रुपये

kasganj यूपी डायल 100 ने लूटे 18 हजार रुपये

कासगंज। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी डायल 100 की सौगात जनता की सुरक्षा संरक्षा के लिए लागू की हो, लेकिन आगरा, नोएडा के बाद कासगंज जिले में यूपी डायल 100 का एक बडा कारनामा सामने आया है। यूपी डायल 100 संख्या 1129 में सवार पुलिस कर्मियो ने सहावर के पशु व्यापारी से 18हजार रुपये लूट लिए।

kasganj यूपी डायल 100 ने लूटे 18 हजार रुपये

बताया जा रहा है कि पीड़ित व्यापारी सोहिब अपने दो अन्य साथियों के साथ भैंस बेचकर पिकअप लोडर वाहन से लौट रहा था। इसी बीच रात्रि एक बजे के वक्त कासगंज कोतलाली के बिलराम गेट इलाके में खडी यूपी डायल 100की 1129 बुलेरो कार में सवार पुलिस कर्मियों ने 18हजार रुपये लूट लिए। पीडित व्यापारी ने दोपहर एसपी सुनील कुमार सिंह को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर छानबीन शरू कर दी है।

विवेक रॉय, संवाददाता

Related posts

मायावती के खेमे में बगावत का बिगुल, स्वामी प्रसाद मौर्या ने छोड़ी पार्टी

bharatkhabar

EC का फरमान पहले सरकारी बिल भरें, तब चुनाव लड़ें

kumari ashu

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर महानायक की विकास गाथा से हुआ 4 साल की योजनाओं का उल्लेख : सुनील भराला

Rani Naqvi