उत्तराखंड

उत्तराखंड केंद्रीय योजनाओं की निगरानी की व्यवस्था करे: गहलोत

Gahlot उत्तराखंड केंद्रीय योजनाओं की निगरानी की व्यवस्था करे: गहलोत

नई दिल्ली। केंद्रीय योजनाओं के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने शुक्रवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत को राज्य में एक निगरानी व्यवस्था बनाने को कहा। मुख्यमंत्री रावत ने यहां गहलोत से मुलाकात की और उनके समक्ष मैट्रिक के बाद अनुसूचित जाति श्रेणी के छात्रों की छात्रवृत्ति से संबंधित मुद्दा उठाया।

Gahlot

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि के त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार छात्रवृत्ति खाते को आधार संख्या से जोड़ने की पूरी कोशिश कर रही है।

अनुसूचित जाति और पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का आश्वासन देते हुए गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी योजनाओं को सुव्यवस्थित किया है कि सभी लाभार्थियों तक लाभ पहुंचे।

उन्होंने केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

(आईएएनएस)

Related posts

पहाड़ का हिस्सा गिरने से बद्रीनाथ का रास्ता बन्द, रावत बोले सभी सुरक्षित

Srishti vishwakarma

Uttarakhand Tunnel Collapse: सिलक्यारा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स, फंसे हुए श्रमिकों को बचाने का किया वादा

Rahul

उत्तराखण्ड विस चुनावः कलियर विधानसभा में चुनावी दंगल

kumari ashu