उत्तराखंड राज्य

केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आई टी के महत्व को समझा

uk 2 1 केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आई टी के महत्व को समझा

देहरादून। उत्तराखण्ड इंवेस्टर्स समिट के प्रथम दिन ऑडी प्रथम के द्वितीय सत्र में आई टी ,आईटीईएस एवं बायोटैक्नोलॉजी के संबंध में केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आई टी के महत्व को समझा है। उत्तराखण्ड के 97 प्रतिशत छात्रों ने उच्च शिक्षा में ऑनलाईन प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि हम शैक्षणिक सत्र को ओर बेहतर बनाने तथा डिजिटल लिटरेसी के प्रति भी मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में मिनी क्लाउड डेटा सेंटर भी स्थापित किये जायेंगे। इसके लिये राज्य के जिलों को एनआईसी के माध्यम से जोडकर और बेहतर सुविधायुक्त बनाया जायेगा।

uk 2 1 केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने आई टी के महत्व को समझा

डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा

बता दें कि उन्होंने पर्यटन एवं सूचना प्रौद्योगिकी के समन्वय से एनआईसी के माध्यम से कम्पोजिट टूरिज्म पोर्टल बनाये जाने की भी घोषणा की जिसमें बटन दबाते ही चारधाम यात्रा, हेली सेवा, यातायात व अन्य माध्यमों की जानकारी प्र्यटकों व अन्य लोगों को उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में 2406 कॉमन सर्विस सेंटर 02 माह के अन्दर स्थापित करने की भी बात कही। तथा प्रदेश के लिये 200 और बीपीओ की भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कहा कि देश में आईटी के क्षेत्र में 1.40 करोड लोग कार्य करते हैं। जिसमें एक तिहाई महिलायें है। हमारे लोगों में काफी प्रतिभा है। हम उनकी प्रतिभा को और आगे ले जायेंगे। हमें डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा।

डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर कार्य करना होगा

वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके सहयोग से राज्य में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र को बढ़ावा मिला है। इस क्षेत्र में राज्य के प्रयासों को उन्होंने सराहा है। हमारा प्रयास राज्य में आईटी के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेशपरक योजनाओं को स्थापित करने का है ताकि इस क्षेत्र मे राज्य के युवा और अधिक तरक्की कर सके। प्रदेश के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस इंवेस्टर समिट में 75 हजार करोड के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए है। राज्य में पहली बार इतना बडा निवेश प्राप्त हुआ है। उद्यमियों के लिये सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का राज्य में पहली बार इतना बडा निवेश प्राप्त हुआ है। उद्यमियों के लिये सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री का राज्य के लिये कुल 500 बीपीओ स्वीकृत करने के लिये आभार व्यक्त किया।

Related posts

घरेलू हिंसा के 377 मामले ओएससी में दर्ज, 107 मामले अभी भी लम्बित

Trinath Mishra

कागजों में मिला बिजली का कनेक्शन और बिना कनेक्शन तीन महिने बाद आ गया 955 रुपये का बिल

rituraj

Uttarakhand News: पीएम मोदी ने ’उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ का किया उद्घाटन, ब्रांडहाउस ऑफ हिमालयाज किया लांच

Rahul