Uncategorized

रिश्वत लेते हुए नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार

shahranpur रिश्वत लेते हुए नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार

सहारनपुर। सहारनपुर नगर निगम में तैनात एक महिला सफाई निरीक्षक को मेरठ से आयी विजिलेंश की टीम ने 6 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। महिला इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से पूरे नगर निगम में हड़कम्प मचा हुआ है। दरअसल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात महिला इंस्पेक्टर प्लाक्षा मेनिवाल पर घरों से कूड़ा इक्कठा करने वाली एक एनजीओ ने आरोप लगाया था कि प्लाक्षा उनसे नगर की सफाई के बिलो को पास करवाने की एवज में हर महीने रिश्वत देने की मांग कर रही है।

shahranpur रिश्वत लेते हुए नगर निगम अधिकारी गिरफ्तार

जबकि एनजीओ संचालकों ने जब पैसा देने में असमर्थता जताई तो महिला इंस्पेक्टर ने उनका बिल पास करने से मना कर दिया तो संस्थान के सचिव अमित त्यागी ने महिला इंस्पेक्टर की शिकायत मेरठ विजिलेंश टीम से की मेरठ से आयी विजिलेंश की टीम ने जाल बिछाकर महिला इंस्पेक्टर को 6 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा महिला को सहरानपुर के महिला थाने में लाया गया है जहाँ उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयरी चल रही है।

विशाल कश्यप, संवाददाता

Related posts

पीएम ने किया मुफ्त वैक्सीन देने का ऐलान तो योगी ने की ‘मन की बात’

sushil kumar

विदेशी निवेशकों को मिलेगा 10 साल स्थाई निवासी का दर्जा

shipra saxena

अलीगढ़: गल्ला आढ़तियों ने पूरी मंडी पर किया कब्जा, सब्जी व्यापारियों ने अर्ध नग्र होकर किया प्रदर्शन

Shailendra Singh