featured दुनिया

अलास्का में 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद समुद्रतटीय इलाकों में सूनामी की चेतावनी जारी

chainnai अलास्का में 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद समुद्रतटीय इलाकों में सूनामी की चेतावनी जारी

नई दिल्ली। अलास्का में 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद अब तक कम से कम 40 हलके झटके यानी आफ्टर शॉक आ चुके हैं। भूकंप के बाद समुद्रतटीय इलाकों में सूनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया। अमरीकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार 8 बज कर 28 मिनट पर आया और इसका केंद्र अलास्का के सबसे बड़े शहर एन्कोराज से 11 किलोमीटर नज़दीक था। यूएसजीएस के अनुसार भूकंप के झटके के बाद भी कई आफ्टर शॉक रिकॉर्ड किए गए जिनमें से एक की तीव्रता 5.7 मापी गई। अलास्का भूकंप केंद्र के अधिकारियों के अनुसार अब तक आए 40 झटकों में दस की तीव्रता 4.0 से अधिक थी जबकि तीन झटकों की तीव्रता 5.0 से अधिक मापी गई है। केंद्र ने एक ट्वीट कर कहा “भूकंप के बाद आने वाले हलके झटके डराने वाले हैं लेकिन इस तरह के बड़े भूकंप के बाद इनकी आशंका रहती है। एन्कोराज शहर में क़रीब तीन लाख लोग रहते हैं जबकि इसके आसपास के इलाकों में क़रीब एक लाख लोग रहते हैं।

 

chainnai अलास्का में 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद समुद्रतटीय इलाकों में सूनामी की चेतावनी जारी

 

बता दें कि अलास्का में आये भूकंप के झटके को वहां से हज़ारों किलोमीटर दूर अमरीका के बॉस्टन में भी महसूस किया गया। भूकंप के बाद अलास्का के गवर्नर विल वॉकर ने कहा कि “मैं व्हाइट हाउस के साथ सीधे संपर्क में हूं और हम आपातकालीन सुविधाएं मुहैया करा रही एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सके। हम सड़कों, पुलों और इमारतों पर भी नज़र बनाए हुए हैं। भूकंप के कारण फोन लाइनें टूट गई हैं और संपर्क व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने अलास्का के निवासियों से गुज़ारिश की है कि वो अपने नाते-रिश्तेदारों के बारे में जानने के लिए सोशल मीडिया या फिर एसएमएस का इस्तेमाल करें और अपने पड़ोसियों के बारे में भी जानकारी रखें। अधिकारियों ने ये भी अपील की है कि लोग जितना हो सके फ़ोन लाइनों का इस्तेमाल न करें क्योंकि मौजूदा हालातों में अधिकारियों को मदद पहुंचाने के लिए लोगों से संपर्क स्थापित करना ज़रूरी है।

वहीं अलास्का में भूकंप के बाद बिजली काट दी गई है और करीब दस हज़ार लोग अंधेरे में हैं। कई इलाकों से इमारतें और सड़कों के टूटने की भी ख़बरें मिली हैं। पुलिस प्रमुख जस्टिन डॉल का कहना है, “राजमार्ग का कुछ हिस्सा पूरी तरह धंस गया है और कुछ तो ग़ायब ही हो गया है। हम स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं और हमें लगता है कि सड़कों को दुरुस्त करने में वक्त लग सकता है। यूएसजीएस के अनुसार 7.0 तीव्रता का भूकंप कमज़ोर इमारतों को नुक़सान पहुंचाने के लिए काफी होता है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया के ज़रिए अलास्का के लोगों से कहा कि वो उनकी हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने ट्वीट किया, “अलास्का के महान लोगों, आपकी जगह पर एक बड़े भूकंप की ख़बर है। आपकी मदद के लिए वहां प्रशिक्षण प्राप्त जानकार हैं कृपया उनकी बातें सुनें। सरकार आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेगी।

वहीं हवाई और रेल सेवाओं पर भी भूकंप का असर पड़ा ह। एन्कोराज हवाई अड्डा फिलहाल खुला है लेकिन राज्य के भीतर चलने वाली एक बड़ी विमानन कंपनी ने शनिवार दोपहर तक अपनी सेवाएं रोक दी हैं। वॉशिंगटन डीसी में मौजूद अलास्का की सीनेटर लीज़ा मुर्कोवस्की ने कहा है कि एन्कोराज में हुई क्षति का असर पूरे राज्य में पड़ सकता है। उन्होंने कहा, “क्षेत्रीय स्तर पर एन्कोराज यहां की अर्थव्यवस्था के केन्द्र में है और अलास्का आने वाला 85 फ़ीसदी सामान यहीं पर आता है भले ही वो ब्रेड, बटर, दूध, सब्ज़ियां हो या फिर इमारत बनाने का सामान।

साथ ही एन्कोराज के स्थानीय निवासी ट्राविस स्टारलिंग ने बीबीसी को बताया कि अलास्का में दिन के छह घंटे ही सूरज दिखता है और भूकंप का झटका सूरज निकलते ही आ गया। उन्होंने कहा, “हम खुशकिस्मत हैं कि भूकंप सवेरे आया क्योंकि अब यहां पर न बिजली है न पानी। आफ्टर शॉक लगातार आ रहे हैं और सभी रेडियो स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। एन्कोराज के इतिहास में यहां सबसे बड़ा भूकंप 1964 में आया था। 9.2 तीव्रता के इस भूकंप में इलाके को भारी नुक़सान पहुंचा था।

Related posts

अखिलेश के शब्दों से दुखी हूं लेकिन हमेशा दूंगा साथ : अमर सिंह

shipra saxena

‘दक्षिण चीन सागर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान तलाशे आस्ट्रेलिया’

bharatkhabar

खटीमा से शुरू हुइ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा, चुनावी शंखनाद का किया आगाज

Rani Naqvi