बिहार

सब वे निर्माण के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर होगा संचालन

bihar 15 सब वे निर्माण के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर होगा संचालन

छपरा। रेलवे क्रासिंग पर दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए भटनी-सीवान रेल खण्ड के सबसे ज्यादा बिजी रहने वाले रेलवे क्रासिंग पर सब-वे का निर्माण होना है। इसी विषय में 22 जनवरी को बनकटा-भाटपार रानी के मध्य लेवल क्रासिंग सं0-110 एवं मैरवां-बनकटा के मध्य लेवल क्रासिंग सं0-107 पर 09:00 बजे से 15:00 बजे तक ब्लाक लिया जाना है। इसी प्रकार 29 जनवरी को जीरादेई-मैरवां के मध्य लेवल क्रासिंग सं0-99 एवं लेवल क्रासिंग सं0-98 पर 09:00 बजे से 15:00 बजे तक सब-वे के निर्माण हेतु ब्लाक लिया जायेगा। सब-वे निर्माण कार्य हेतु ब्लाक के कारण निम्नलिखित गाड़ियों निरस्तीकरण, रिशेडयूलिंग, मार्गपरिवर्तन एवं नियंत्रण 22 जनवरी एवं 29 एवं 2017 को किया जायेगा।

bihar 15 सब वे निर्माण के लिए ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर होगा संचालन

कई गाड़ियों का समय बदला गया है जिसमें गाड़ी संख्या-15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस 22 जनवरी एवं 29 जनवरी,2017 को गोरखपुर से अपने नियत समय से दो घंटे की देरी से कोलकाता के लिये रवाना होगी। गाड़ी सं0-12491 मौर्यध्वज एक्सप्रेस, गाड़ी सं0-12565 बिहार संपर्क क्रांती एक्सप्रेस, गाड़ी सं0-15027 मौर्य एक्सप्रेस ,गाड़ी सं0-12554 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा गाड़ी सं0-15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस को उनके मार्ग में आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर संचालित किया जायेगा। मार्ग परिवर्तन गाड़ी सं0-15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 22 जनवरी एवं 29 जनवरी को अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा -थावे -सीवान -कप्तानगंज -गोरखपुर के रस्ते संचालित की जाएगी।

Related posts

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का बयान कहा, लालू यादव को बिहार की उन्नति से कोई मतलब नहीं

Ankit Tripathi

केंद्र सरकार ने नीतीश को दिया बड़ा तोहफा,बिहार को मिला बिहार भवन

Arun Prakash

बिहार में कांग्रेस अब करेगी ‘किसान आंदोलन’

rituraj