featured खेल देश

आज तय होगा एशिया का चैंपियन, भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी खिताबी जंग

भारत vs बांग्लादेश आज तय होगा एशिया का चैंपियन, भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी खिताबी जंग

नई दिल्ली : अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को दुबई में होने वाले एशिया कप फाइनल में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से कमजोर पड़ी बांग्लादेश की टीम को कड़ा सबक सिखाकर महाद्वीपीय स्तर पर अपनी बादशाहत कायम रखने की कोशिश करेगी।

भारत vs बांग्लादेश आज तय होगा एशिया का चैंपियन, भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी खिताबी जंग

बांग्लादेश को वैसे किसी भी स्तर पर कम करके नहीं आंका जा सकता है क्योंकि बुधवार को उसने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बावजूद पाकिस्तानी टीम को हराकर भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबले की संभावना समाप्त कर दी थी।

लंबी पारी नहीं खेल पा रहे रायुडू

अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली के बिना एशिया कप जीतना अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले बड़ी उपलब्धि होगी। यही नहीं इससे टीम का इंग्लैंड के हाथों टेस्ट शृंखला में 1-4 से मिली हार का दर्द भी कम होगा। अफगानिस्तान के खिलाफ टाई छूटे सुपर फोर मुकाबले में पांच नियमित खिलाड़ियों को विश्राम देने के बाद भारतीय टीम फाइनल में मजबूत टीम के साथ उतरेगी।

पिछले रिकॉर्ड भारत के पक्ष में

कागजों पर भारत अब भी रिकॉर्ड सातवीं बार खिताब जीतने का प्रबल दावेदार है जबकि बांग्लादेश को उम्मीद होगी कि खिताबी मुकाबले में तीसरी बार भाग्य उसका साथ देगा। भारत और बांग्लादेश की प्रतिद्वंद्विता भी नई नहीं है और इस मुकाबले से उसमें नया अध्याय जुड़ जाएगा। आपका टूर्नामेंट में चाहे कितना भी बढ़िया प्रदर्शन रहा हो लेकिन फाइनल बिल्कुल अलग मुकाबला होता है। भारत के लिए हालांकि यह दूसरी तरह की परीक्षा है।

रोहित-धवन अच्छे फॉम में

कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की सफल सलामी जोड़ी शीर्ष क्रम में वापसी करेगी तो जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल गेंदबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। अच्छी शुरुआत पर काफी कुछ निर्भर करता है तथा रोहित (269 रन) और धवन (327 रन) ने टूर्नामेंट में अब तक अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई है। मध्यक्रम भारत के लिए थोड़ा चिंता का विषय है।

फाइनल मैच कहां है?

यह मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

किस समय शुरू होगा मैच ?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम पांच बजे शुरू होगा। टॉस 4:30 बजे होगा।

किस चैनल में मैच का प्रसारण हो रहा है?

सभी मुकाबलों का प्रसारण स्टार  स्पोर्ट्स 1/1 HD, 1 हिंदी/1 HD हिंदी, 1 तमिल and select 1/1 HD पर

Asia Cup Final: सातवीं बार एशिया का बादशाह बनने उतरेगा भारत, बांग्लादेश से होगी भिडंत

Related posts

उत्तराखंडःहवाई सेवाओं के जरिए होगा दूरस्थ इलाकों में यात्रा करना आसान..

mahesh yadav

लोकतंत्र की रक्षा के लिए हमेशा लड़ता है आंचलिक पत्रकार : सौरभ कुमार

Shailendra Singh

कोरोना के बाद अब छत्तीसगढ़ में आसमान से गिरी आफत, ओलावृष्टि से घरों की छत्तें छलनी

Shubham Gupta