Uncategorized

130 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर

share market down 130 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली। शाम होते होते ये आंकड़ा और नीचे आ गया और शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 130 अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 33 अंक यानि 0.4 फीसदी गिरकर 9,127 के स्तर पर बंद हुआ है।

share market down 130 अंक टूटकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी कमजोर

सोमवार को कारोबार में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.2 % तक चढ़ा जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 % की तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ। जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 % तक ऊपर चढने में कामयाब रहा।

अगर बात आईटी सेक्टर में 1 % , बैंकिंग, कैपिटल गुड्स में 0.4 % और ऑयल एंड गैस शेयरों में 0.5% की आज कमजोरी रही जिसने बाजार को नीचे खींचा वहीं बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी नीचे बंद हुआ है.।

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन निफ्टी के 28 शेयरों में गिरावट रही और 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है। दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में अरविंदो फार्मा 2.54 फीसदी, ग्रासिम 2.16 फीसदी और बीएचईएल 1.69 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। दिग्गज गिरने वाले शेयरों में आइडिया सेल्युलर, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, टीसीएस और विप्रो 9.6-1.6 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।

 

Related posts

व्यापार संघ का चुनाव : मंगलवार को आएंगे नतीजें

shipra saxena

विवादों में फिर घिरा जेएनयू, छात्रों ने दशहरे के दिन जलाया पीएम मोदी का पुतला

shipra saxena

पाकिस्तान को नए सेनाध्यक्ष की तलाश, कौन होगा नया चीफ ?

bharatkhabar