Breaking News featured देश

साल 2019 में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे

dry day साल 2019 में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे

नई दिल्ली।  नए साल 2019 की शुरूआत हो गई है। इस नए साल के जश्न की खुमारी अभी उतरी ना हो तो आप एक बात जान ले, कि आने वाले दिनों में आप जब भी पार्टी करने और खासतौर पर कॉकटेल पार्टी की बात सोचें तो आपको ध्यान रखना होगा। इस साल कुछ तारीखों का इस साल कुछ दिन और तारीखों को होगी शराब की बंदी। मतलब ड्राई डे होगा कुछ खास दिनों में ये वो तारीखें होगी जब आपको शराब की दुकान बंद मिलेंगी।

dry day साल 2019 में इन तारीखों को रहेगा ड्राई डे

तो अब पार्टी प्लान करने के पहले जान लें कि इस नए साल में कब कब और किस दिन ड्राई डे रहेगा।

जनवरी माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

26 जनवरी- गुरु रविदास जयंती और गणतंत्र दिवस
30 जनवरी- महात्मा गांधी की पुण्यतिथि

फरवरी माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

10 फरवरी- स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती

मार्च माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

4 मार्च- महाशिवरात्रि
4 मार्च- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती
21 मार्च- होली

अप्रैल माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

14 अप्रैल- राम नवमी
17 अप्रैल- महावीर जयंती
19 अप्रैल – गुड फ्राइडे

मई माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

12 मई- बुद्ध पूर्णिमा

जून माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

4 जून-5 जून- ईद-उल-फ़ितर

अगस्त माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

11 अगस्त- ईद
15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
24 अगस्त- जन्माष्टमी

सितम्बर माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

28 सितंबर- मुहर्रम

अक्टूबर माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

2 अक्टूबर- गांधी जयंती
8 अक्टूबर- दशहरा
13 अक्टूबर- वाल्मीकि जयंती
27 अक्टूबर- दिवाली

नवम्बर माह में इन तारीखों को होगा ड्राई डे

9-10 नवंबर- ईद-उल-मिलाद
23 नवंबर- गुरु नानक जंयती
24 नवंबर- गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस

Related posts

एक ही परिवार के 9 लोग हुए जहरखुरानी का शिकार, गंभीर हालत में पड़ोसियों ने अस्पताल में कराया भर्ती

Aman Sharma

मनमोहन सिंह ने किया पीएम मोदी पर वार, मोदी को कहा ‘असत्यवादी प्रधानमंत्री’

mahesh yadav

उमर खालिद को सेमिनार में बुलाने पर आपस में भिड़े दो छात्र संगठन

shipra saxena