यूपी Breaking News

यूपी विस चुनावः पहले चरण की अधिसूचना जारी

election 1 यूपी विस चुनावः पहले चरण की अधिसूचना जारी

लखनऊ। चुनाव आयोग ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की अधिसूचना जारी कर दी। इस चरण के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके साथ देश के सबसे बड़े राज्य में चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई।

election 1 यूपी विस चुनावः पहले चरण की अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को समाप्त हो रहा है। अधिसूचना के साथ ही प्रथम चरण में 15 जिलों (शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज) की 73 सीटों पर चुनावी प्रक्रिया शुरू हो गई। अब प्रत्याशी 24 जनवरी तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 25 जनवरी को होगी। 27 जनवरी को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी और 11 फरवरी को मतदान संपन्न होगा।

इस बार उम्मीदवारों को अलग से दिल्ली उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देश के मुताबिक ‘नो डिमांड सर्टिफिकेट’ भी देना होगा। जिसमें वह यह बताएंगे की उन पर बिजली, पानी, किराया और टेलीफोन का कोई बिल पिछले 10 सालों के दौरान बकाया नहीं है। साथ ही उन्हें यह भी बताना होगा कि उनके पास किसी अन्य देश की नागरिकता तो नहीं है। उम्मीदवारों के चैनलों पर प्रचार भी उनके खाते में जोड़ा जाएगा।

चुनाव आयोग ने चुनाव में खर्च की राशि निश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश में उम्मीदवारों का चुनाव खर्च की सीमा 28 लाख रुपये तय की गई है। वहीं 20 हज़ार से ज्यादा लोन एवं चंदा चेक से ही लिया जा सकता है। आयोग ने सभी दलों से अनुरोध किया है कि वह अपने उम्मीदवारों को निर्देशित करें कि वह पर्यावरण को दूषित करने वाले प्लास्टिक आदि सामग्री का उपयोग अपने चुनाव प्रचार में न करें।

Related posts

लखनऊ: बालू अड्डा पहुंचा डीएम और महापौर, दिए जांच के आदेश, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

हिंदुओं के पलायन पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जताई चिंता

bharatkhabar

चांद पर पहुंचने के बाद चंद्रयान-2 कैसे करेगा काम, पढ़ें स्टेप बॉय स्टेप पूरी प्रणाली

bharatkhabar