featured देश राज्य

तेलंगाना : भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने का वादा

पुि्प 2 तेलंगाना : भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने का वादा

नई दिल्ली : भाजपा ने तेलंगाना में सात दिसंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में हर साल एक लाख गाय मुफ्त बांटने का वादा किया है। भाजपा की चुनाव घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष एनवीएसएस प्रभाकर ने यहां शनिवार को कहा कि गांवों में त्योहारों और अन्य अवसरों पर उन लोगों को गायें बांटे जाने का प्रस्ताव है, जो इसकी मांग करेंगे।

पुि्प 2 तेलंगाना : भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, पेट्रोल-डीजल में टैक्स घटाने का वादा

भारत भाषायी कल्याण बोर्ड स्थापित

हाल ही में भंग की गई राज्य विधानसभा में विधायक रहे प्रभाकर ने कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था जैसे क्षेत्रों में गायों की उपयोगिता गिनाते हुए कहा कि एक अन्य प्रस्ताव लघु – भारत भाषायी कल्याण बोर्ड स्थापित करने का है। उन्होंने कहा कि बोर्ड अन्य राज्यों से आजीविका की तलाश में हैदराबाद आने वाले भाषायी अल्पसंख्यकों के कल्याण का ध्यान रखेगा।

चुनाव घोषणापत्र औपचारिक रूप से अगले हफ्ते जारी

चुनाव घोषणापत्र औपचारिक रूप से अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है। घोषणापत्र समिति ने इससे पहले शराब की बिक्री का नियमन करने का प्रस्ताव करते हुए दावा किया था कि इसकी बेरोकटोक उपलब्धता और उपभोग ने कई सामाजिक समस्याएं और कानून व्यवस्था की समस्या पैदा की है।

घोषणापत्र में तैयार करने में जुटी बीजेपी, जनता की सुझाव पर तैयार किया जाएगा घोषणापत्र

घोषणापत्र में राज्य परिवहन की बसों पर त्योहारों के समय अधिभार हटाने और सबरीमला सहित मंदिरों की यात्रा पर जाने वालों को मुफ्त परिवहन मुहैया करने का प्रस्ताव किया गया है। घोषणापत्र समिति ने पेट्रोल और डीजल पर कर में पूर्ण छूट, प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं को मुफ्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कोचिंग और प्रति परिवार हर महीने छह रूपये में सुरक्षित पेयजल मुहैया करने जैसे अन्य प्रस्ताव किए हैं।

Related posts

अमेरिका के फ्लोरिडा में एयरपोर्ट पर अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत 8 घायल

shipra saxena

भारत जन स्‍वास्‍थ्‍य के सभी लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है-स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

mahesh yadav

आरक्षण का अर्थ समाज के सभी वर्गो का विकास : पासवान

Breaking News