featured खेल

टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड

बर्मिंघम में कोौबली का शतक टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड

इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार शतक लगाकर

एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि क्रिकेट में शतकों की कमी नहीं है और ना शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की।

लेकिन इंग्लैंड में टेस्ट मैच में कोई शतक नहीं बना सका है।

 

बर्मिंघम में कोौबली का शतक टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड
बर्मिंघम में कोहली का शतक

भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनके द्वारा इंग्लैंड में पिछले टेस्ट में भद्दे प्रदर्शन को लेकर कई सवाल किए जा रहे थे

आपको बता दें कि टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली से

उनके द्वारा इंग्लैंड में पिछले टेस्ट में भद्दे प्रदर्शन को लेकर कई सवाल किए जा रहे थे।

जिसका जवाब कोहली ने टेस्ट मैच के पहले मुकाबले में अपने तिलस्मी बल्ले से दे दिया है।

मालूम हो कि 100 के स्कोर परल भारत पांच विकेट गवा चुका था

आपको बता दे कि  कोहली ने अंग्रेजी बल्लेबाजों की धुनाई करते हुए

शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को संकट से भी उबार कर दिखाया।

मालूम हो कि 100 के स्कोर परल भारत पांच विकेट गवा चुका था।

ऐसी गंभीर स्थिति से निकालने में टीम के

मुखिया ने सूझबूझ के साथ टीम को मुशीबत से उबारा।

कोहली की इंग्लैंड में पहली टेस्ट सेंचुरी है

बताते चलें कि कोहली की इंग्लैंड में पहली टेस्ट सेंचुरी है।

एस सेंचुरी की दम पर भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में अपने जज्बे को सलामत रखा।

गुरुवार को बर्मिंघम में बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका जड़ने के साथ

कोहली ने इंग्लिश धरती पर पहली बार टेस्ट सेंचुरी का आगाज कर दिया।

बटलर ने कहा कि टेस्ट सीरीज में भूल जाऊंगा कि मेरे दोस्त भी हैं भारतीय टीम में

भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए

कोहली के टेस्ट करियर का ये 22वां शतक है। कोहली ने इस पारी में 149 रन बनाए।

भारत ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए।

इस तरह से वह इंग्लैंड के स्कोर 287 से 13 रन पीछे रह गया।

कोहली ने 172 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके लगाकर शतक पूरा किया।

कोहली को इंग्लैंड की जटिल गेंदबाजी से गुजरना पड़ा

बता दें कि कोहली को इंग्लैंड की जटिल गेंदबाजी से गुजरना पड़ा।

उन्होंने पहले 9वें विकेट के लिए इशांत शर्मा के साथ 35 रन की का योगदान दिया।

जिसमें इशांत ने पांच रन जोड़े।

बता दें कोहली को बाद में उमेश यादव ने अच्छा साथ दिया।

यादव ने 1 रन बनाया, लेकिन उन्होंने दसवें विकेट के लिए कोहली के साथ 57 की साझेदारी की।

M टेस्ट मैचः भारतीय कप्तान ने इंग्लिश टीम के खिलाफ बर्मिंघम में शतक मारकर बनाया रिकॉर्ड

 

 

 

 

 

   महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बर्थडे स्पेशल-बॉलीवुड की इन हसिनाओं से जुड़ चुका है रणबीर कपूर का नाम

mohini kushwaha

उत्तराखंड में भारी-बारिश और बाढ़ बनकर आई तबाही से मरने वालों की संख्या हुई 50 के पार

Neetu Rajbhar

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा,‘चौकीदार’ने की रोजगार की ‘चोरी’

bharatkhabar