featured खेल देश

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

test team IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से बढ़त हासिल की है. तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 3 जनवरी (गुरुवार) से खेला जाएगा. वहीं इससे पहले एक दिन पहले भारत ने अपने 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा
IND vs AUS : तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया ने की 13 सदस्यीय टीम की घोषणा

सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़त

इस बीच खबरों में बताया गया था कि रविचंद्रन अश्विन फिटनेस टेस्ट में फेल रहे हैं, लेकिन उनका नाम भी सिडनी टेस्ट के संभावितों में है. अब बताया गया है कि टेस्ट की सुबह अश्विन की उपलब्धता पर निर्णय लिया जाएगा. भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 से अपराजेय बढ़ते बनाई है. अब टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का पहला मौका है.

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ट्विटर पर भारतीय टीम के 13 सदस्यीय टीम की घोषणा की है-

विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

टेस्ट की सुबह निर्णय लिया जाएगा

इससे पहले कहा गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन फिटनेस टेस्ट में विफल रहे. 32 साल के अश्विन मंगलवार को एससीजी में फिजियो पैट्रिक फरहार्ट और ट्रेनर शंकर बासु के साथ अभ्यास करते नजर आए थे. उन्होंने करीब एक घंटे से अधिक का समय मैदान पर बिताया था. बीसीसीआई ने बुधवार को बताया है कि सिडनी टेस्ट के अंतिम-11 में अश्विन को रखा जाएगा या नहीं, इस पर टेस्ट की सुबह निर्णय लिया जाएगा.

13 सदस्यीय टीम में प्रारंभिक बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल का नाम है. उधर, तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा भारतीय स्क्वॉड से बाहर हैं, जबकि उमेश यादव को शामिल किया गया है. कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी अंतिम-11 की होड़ में रखा गया है.

सीरीज के दौरान एडिलेड टेस्ट के पहले दिन अश्विन के पेट के बाएं हिस्से की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. चोट की वजह से वह पर्थ और मेलबर्न में खेले गए क्रमश: दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

Related posts

पुलिसकर्मियों से दो राइफलें छीन कर भागे संदिग्ध आतंकी

Rahul srivastava

कार्यक्रम के दौरान टूटा मंच, चोटिल हुए लालू प्रसाद यादव

kumari ashu

भारत एक बार फिर साबित हुआ सही, दाऊद के 6 पाकिस्‍तानी पते सही निकले

bharatkhabar