featured दुनिया देश

पाक विदेशमंत्री के गुगली वाले बयान पर सुषमा का पलटवार,कहा गुगली में नहीं फंसेंगे हम

पाक विदेशमंत्री के गुगली वाले बयान पर सुषमा का पलटवार,कहा गुगली में नहीं फंसेंगे हम

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पाकिस्तान के विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी के बयान पर भारत की विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”पाकिस्तान के विदेशमंत्री,आपकी गुगली वाली बात से कोई और नहीं बल्कि आप ही उजागर हो गए हैं। सिषमा ने लिखा,ये बताता है कि सिख भावनाओं के प्रति आपका कोई सम्मान नहीं है, आप केवल गुगली खेलते हैं। सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं आपको ये स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि हम आपकी गुगली में नहीं आने वाले हैं। हमारे दो सिख मंत्री पवित्र गुरुद्वारे में प्रार्थना करने के लिए करतारपुर साहिब पहुंचे थे।

 

पाक विदेशमंत्री के गुगली वाले बयान पर सुषमा का पलटवार,कहा गुगली में नहीं फंसेंगे हम
पाक विदेशमंत्री के गुगली वाले बयान पर सुषमा का पलटवार,कहा गुगली में नहीं फंसेंगे हम

इसे भी पढ़ेःसुष्मा स्वराज के बाद सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ठुकराया पाकिस्तान का निमंत्रण

गौरतलब है कि भारत की विदेशमंत्री के इस पलटवार से पहले गुरुवार को पाकिस्तानी विदेशमंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने वो गुगली चली है कि भारत सरकार को करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास के मौके पर अपने मंत्री भेजने पड़े हैं। मालूम हो कि पाकिस्तान के विदेशमंत्री ने कहा था कि करतारपुर बॉर्डर को खोलना इमरान खान की सरकार के लिए ‘बड़ी उपलब्धि’ है। पाक विदेश मनंत्री ने क़ुरैशी ने गुगली फेंकने वाला बयान उस दौरान दिया था जब इमरान खान की सरकार ने 100 दिन पूरे किए थे।

सुषमा स्वराज का ट्वीटः

पाक विदेशमंत्री के इस बयान के जवाब में भारत की विदेशमंत्री नेबीते रोज यानी कि शनिवार रात दो ट्वीट के जरिए अपना पक्ष रखते हुए साफ किया कि भारत इस गुगली में फंसने वाला नहीं है। मालूम हो कि इससे पहले भारतीय विदेशमंत्री ने करतारपुर के लिए पाकिस्तान का निमंत्रण रद्द कर दिया था।

दूसरा ट्वीट-

सुषमा ने कहा था कि उनका कार्यक्रम पहले से तय है। इस कारण वह करतारपुर नहीं जा सकेंगी।विदेश मंत्री की जगह केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल,हरदीप सिंह पुरी करतारपुर साहिब पहुंचे थे। इसके बाद सुषमा स्वराज ने हैदराबाद में स्पष्ट कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने का मतलब ये नहीं है कि भारत, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत बहाल कर देगा। विदेश मंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान, भारत के खिलाफ सीमापार से आतंकी गतिविधियां बंद करेगा बातचीत तभी बहाल की जाएगी।

महेश कुमार यादव

सुषमा ने कहा था कि उनका कार्यक्रम पहले से तय है। इस कारण वह करतारपुर नहीं जा सकेंगी।विदेश मंत्री की जगह केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल,हरदीप सिंह पुरी करतारपुर साहिब पहुंचे थे। इसके बाद सुषमा स्वराज ने हैदराबाद में स्पष्ट कहा था कि करतारपुर कॉरिडोर खोलने का मतलब ये नहीं है कि भारत, पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत बहाल कर देगा। विदेश मंत्री ने कहा कि जब पाकिस्तान, भारत के खिलाफ सीमापार से आतंकी गतिविधियां बंद करेगा बातचीत तभी बहाल की जाएगी।

महेश कुमार यादव

Related posts

अंबानी फैमिली को मिली धमकी, घर के बाहर कार में मिली चिट्ठी, ”ये तो ट्रेलर है, पूरा इंतजाम हो गया’

Yashodhara Virodai

पत्नी को पढ़ाई के लिए पीएम मोदी ने किया प्रोत्साहित, कहा पढाई पर ध्यान देना चाहिए

mohini kushwaha

सिद्धू ने राहुल की रैली पर जताया हर्ष, बाले आप आए बहार आई

bharatkhabar