featured Breaking News देश

अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी तीन तलाक मामले की सुनवाई

Supreme Court अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी तीन तलाक मामले की सुनवाई

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक के मुद्दे पर हो रही सुनवाई को संवैधानिक पीठ को रेफर किया गया है। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई में कोर्ट ने इस मामले को संवैधानिक पीठ को सौंपते हुए कहा कि अब इस मामले में 11 मई को सुनवाई होगी। अटॉर्नी जनरल ने मामले की सुनवाई गर्मी की छुट्टी से पहले शुरू करने का अनुरोध किया लेकिन अदालत ने इसे खारिज कर दिया।

Supreme Court अब सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ करेगी तीन तलाक मामले की सुनवाई

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड कर रहा है विरोध

तीन बार तलाक कहकर शादी खत्म करने के प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मांग की है कि तीन तलाक को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज किया जाना चाहिए। बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने हलफनामें में यह बात कही है। हलफनामें में कहा गया है कि अगर इसे खत्म किया गया तो मर्द अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए उसे जलाकर मार सकता है या फिर उसका कत्ल कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दायर किए गए हलफनामे में कहा गया है कि शादी, तलाक और गुजाराभत्ता की परंपराए पवित्र ग्रंथ कुरान पर आधारित हैं और अदालतें ग्रंथ की पंक्तियों की जगह अपनी व्याख्या को स्थापित नहीं कर सकतीं। साथ ही पर्सनल लॉ को चुनौती नहीं दी जा सकती, क्योंकि ऐसा करना संविधान का उल्लंघन है।

भारती संविधान में संरक्षण

गौरतलब है कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25, 26 और 29 के तहत पर्सनल लॉ को संरक्षण मिला हुआ है। बोर्ड का ये भी कहना है कि लोगों में इस बात की मिथक है कि तलाक के मामले में मुस्लिम समुदाय के पुरूषों को एक तरफा संरक्षण मिला हुआ है।

‘तलाक के खिलाफ शरीयत कानून’

सुप्रीम कोर्ट में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से दायर हलफनामे में ये भी कहा गया है कि शरीयत कानून पति और पत्नी के बीच लंबे रिश्ते की बात करता है। इस कानून में कई सारे ऐसे नियम है जो शादी के रिश्ते को टूटने से बचाने के लिए बनाए गए है।

Related posts

हाईकोर्ट की छूट के बाद अब टि्वटर पर एक्शन लेने के मूड में सरकार

pratiyush chaubey

2027 में भारत को मिलेगी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस बी वी नागरत्ना के नाम पर लगी मुहर

Nitin Gupta

यूपी में बड़ी सियासी हलचल: योगी सरकार के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया इस्तीफा, सपा में हुए शामिल

Saurabh