featured यूपी

मुलायम होंगे कठोर, अखिलेश के खिलाफ आज जाएंगे चुनाव आयोग

akhlish mulayam मुलायम होंगे कठोर, अखिलेश के खिलाफ आज जाएंगे चुनाव आयोग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी में चल रहे सियासी संग्राम पर इतने दिन बाद भी सुलह के कोई आसार नहीं नजर आ रहे हैं। शनिवार को रामगोपाल ने चुनाव आयोग को एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसके बाद मुलायम सिंह अखिलेश पर कठोर होने वाले हैं। रविवार को मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग जाकर हलफनामा दायर कर सकते हैं। अखिलेश को जवाब देने के लिये मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव के साथ दिल्ली पहुंच रहे हैं। दोनों नेता चुनाव आयोग जाकर साइकिल पर दावा करेंगे।

akhlish mulayam मुलायम होंगे कठोर, अखिलेश के खिलाफ आज जाएंगे चुनाव आयोग

शनिवार को चुनाव आयोग पहुंचे रामगोपाल

अखिलेश की तरफ से रामगोपाल ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग में डेढ़ लाख पन्नों का दस्तावेज दाखिल कर इस बात का संकेत दिया कि अब पार्टी का दो टुकड़ों में बटना तय हो गया है।

चुनाव आयोग में दस्तावेज सौपने के बाद रामगोपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ही सपा के असली राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनको पार्टी के 90 से अधिक सांसद, विधायक और अन्य प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने बताया कि पार्टी के 229 विधायकों में से 205 विधायकों, 56 एमएलसी और 24 में से 15 सांसद अखिलेश को सपा मुखिया मान कर उनके पक्ष में शपथ पत्र दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा पार्टी के 5731 प्रतिनिधियों में से 4400 ने अखिलेश के पक्ष में व्यक्तिगत रुप से हलफनामा दिया है।

ये भी पढ़ेंः  यूपी में सपा-बसपा कर रहे किताब की राजनीति

रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने हमें 09 जनवरी तक का समय दिया था लेकिन ये सभी दस्तावेज जो करीब डेढ़ लाख पन्नों में है, आयोग को ही सौंप दिया गया। एक सवाल के जवाब में रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश यादव पार्टी संविधान के तहत ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी का चुनाव चिन्ह साइकिल अब हमें ही मिलना चाहिये। इस बीच चर्चा है कि मुलायम ने भी चुनाव आयोग को पत्र भेजकर पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल पर दावा ठोका है। इधर लखनऊ में सपा में सुलह को लेकर आज भी कई चक्रों में बैठकों का दौर चला लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका। दरअसल अखिलेश यादव किसी भी हालत में अध्यक्ष पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक अखिलेश और मुलायम खेमा अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गया है। गौरतलब है कि मुलायम खेमे ने अपने अलग प्रत्याशी उतारने का निर्णय कर लिया है। चुनाव आयोग में झगड़ा पहुंचने से पहले तक मुलायम सिंह सपा के 393 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुके थे। इसमें से बहुत से अखिलेश खेमे द्वारा घोषित सूची में शामिल हैं। ऐसे में लगता है कि दोनों तरफ से प्रत्याशियों की सूची फिर से जारी होगी।

Related posts

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में प्रचार के लिए निकली दंतेवाड़ा में कांग्रेस की टीम पर नक्सलियों ने किया हमला

Rani Naqvi

मतदान केंद्र पर मतदान की अपील पड़ी भारी, प्रशासन ने भोला सिंह को किया नजरबंद

bharatkhabar

आपदा प्रबंधन को लेकर सीएम सख्त, जानिए अधिकारियों से क्या कहा?

Saurabh