Breaking News featured पंजाब

सुखबीर सिंह बादल ने खोला चुनावी वादों का पिटारा

SUKHBIR SINGH BADAL सुखबीर सिंह बादल ने खोला चुनावी वादों का पिटारा

चड़ीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सत्ताधारी पार्टी शिरोमणि अकाली दल आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है।जिसमें उन्होंने मुख्य रुप से गरीबों पर फोकस किया है। इसके साथ ही उन्होंने कई चीजों का ऐलान किया है।

SUKHBIR SINGH BADAL सुखबीर सिंह बादल ने खोला चुनावी वादों का पिटारा

चुनावी घोषणा पत्र की अहम बातें:-

-फसल खराब होने पर ज्यादा मुआवजे का वादा

-किसानों को 10 घंटे बिजली का वादा

-मोहाली और अमृतसर को आईटी हब बनाने का वादा

-20 लाख नई नौकरियां का वादा

-गरीबों को 25 रुपये किलो घी और 10 रुपये किलो चीनी का वादा

-हर गली-मोहल्ले और गांवो में सीसीटीवी लगाने का वादा

-प्रतिभावान बच्चों की शिक्षा का खर्चा सरकार उठाएगी

-हर 100 किलोमीटर पर एक एयरपोर्ट खुलेगा

-हर शहर में होगी फ्री WiFi की सुविधा

-शगुन स्कीम की रकम बढ़ाकर 51,000 रुपये

-बीपीएल परिवार को फ्री प्रेशर कुकर

 

 

 

Related posts

Breaking News

डॉ. हर्षवर्धन बोले, आइए, रोकथाम की जा सकने वाली बीमारियों से किसी की मृत्यु न होने दें

bharatkhabar

राम मंदिर की झांकी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, नवनीत सहगल व शिशिर सिंह ने की सराहना

Aman Sharma