बिज़नेस

शेयर बाजार बंद, अगला कारोबार मंगलवार को

share market शेयर बाजार बंद, अगला कारोबार मंगलवार को

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर बंद हैं। शेयर बाजार नियमित कारोबार के लिए मंगलवार, छह सितम्बर को खुलेंगे। इससे पहले शुक्रवार को शेयर बाजारों में नियमित कारोबार हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स 108.63 अंकों की तेजी के साथ 28,532.11 पर बंद हुआ था। इसने दिनभर के कारोबार में 28,581.58 अंकों के ऊपरी व 28,427.63 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

share market

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 74.24 अंकों की तेजी के साथ 28,498.72 पर खुला था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 21.7 अंकों की तेजी के साथ 8,796.35 पर खुला थाा। दिनभर के कारोबार में इसने 8,824.10 अंकों के ऊपरी व 8,768.20 अंकों के निचले स्तर को छुआ था।

 

Related posts

अब PAYTM में क्रेडिट कार्ड से पैसा डालने पर लगेगा 2 फीसदी चार्ज

shipra saxena

भारतीय बास्केट के कच्चे तेल की अंर्तराष्ट्रीय कीमत 51.22 अमेरिकी डॉलर

Nitin Gupta

आयकर विभाग ने 24 टैक्स डिफॉल्टरों का नाम किया सार्वजन‍िक

Rani Naqvi