featured खेल देश

स्पॉट फिक्सिंग के मामले बढ़ सकती हैं श्रीसंत की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

रुपर स्पॉट फिक्सिंग के मामले बढ़ सकती हैं श्रीसंत की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

नई दिल्ली: आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज एस. श्रीसंथ की याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को स्थगित कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट अब उनकी याचिका पर अगले साल जनवरी के तीसरे सप्ताह में सुनवाई करेगा।

Sreesanth

तत्काल सुनवाई से कोर्ट ने किया इंकार

श्रीसंथ की तरफ से वकील सलमान खुर्शीद ने अदालत में कहा कि वो अब 35 साल के हो चुके हैं और उनके खेलने के बेहतरीन दिन बीतते जा रहे हैं। इसलिए इस मामले की सुनवाई जल्द से जल्द हो। लेकिन कोर्ट ने तारीख देते हुए तत्काल सुनवाई से इंकार कर दिया

श्रीसंत ने दी थी चुनौती

बता दें कि श्रीसंत ने बीसीसीआई की तरफ से लगाए गए लाइफ टाइम बैन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। याचिका में कहा गया है कि प्रतिबंध खिलाड़ी के तौर पर और उसकी छवि के मौलिक अधिकार का उल्लंघन है। गौरतलब है कि स्पॉट फिक्सिंग के मामले में श्रीसंथ के खेलने पर आजीवन बैन लगाया गया था।

बता दें कि आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के कारण श्रीसंत पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट और वन-डे साल 2011 में खेला था। जिसके बाद उनके क्रिकेट करियर में दाग लग गया और तब से वह टीम से बाहर हैं।

इसके बाद सितंबर, 2013 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उनपर आजीवन बैन लगा दिया गया। इससे बाद वह क्रिकेट में लौटने की तमाम कोशिश किए लेकिन निराशा हाथ लगी। श्रीसंथ इस समय बिग बॉस जो कि एक प्रकार का रियलटी शो है उसका हिस्सा बने हुए हैं। बिग बास के घर के अंदर उन्होने भज्जी के साथ हुए अपने झगडे के बारे में खुलकर बात की।

Related posts

लॉकडाउन में क्या आपके वजन पर भी नहीं है नियंत्रण, जानिए कैसे रखे सेहत का ख्याल

Aditya Mishra

असम में भाजपा के अच्छे दिन, अम्मा-दीदी का राज रिटर्न !

bharatkhabar

केरल में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आया सामने, स्वास्थ्य मंत्री ने की पुष्टि

Rahul