खेल

लंदन में हुआ रोहित शर्मा का सफल ऑपरेशन : बीसीसीआई

ीदपगू लंदन में हुआ रोहित शर्मा का सफल ऑपरेशन : बीसीसीआई

नई दिल्ली। भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा की लंदन में हुई दाहिनी जांघ की सर्जरी सफल रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को इस बात की घोषणा की है। उन्हें रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापट्नम में हुए पांचवें एकदिवसीय मैच में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, “बीसीसीआई की स्वास्थय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि रोहित शर्मा की शुक्रवार को लंदन में हुई दाहिने जांघ की सर्जरी हो गई है।”

इस बारे में रोहित ने भी अपने सोशल नेटवर्किग साइट पर अपनी एक फोटो पोस्ट की और सभी की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा। रोहित ने ट्वीट कर अपने इस सफल आपरेशन की जानकारी दी।

बयान में कहा गया है, “उनकी सर्जरी सफल रही और रोहित की अगले 24 घंटों में अस्पताल से छुट्टी हो जाएगी।” इसी चोट के कारण रोहित को इस समय इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। उनके एकदिवसीय श्रृंखला से पहले फिट होने की संभावना भी कम है। पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत 15 जनवरी से हो रही है।

 

Related posts

सिंधु, श्रीकांत करेंगे डेनमार्क ओपन में भारत का नेतृत्व

Anuradha Singh

RR VS DD: प्ले ऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों को जीत की दरकार

lucknow bureua

IPL 2018: एबी डिविलियर्स ने हवा में उड़कर लपका कैच, विराट ने कहा- ‘स्पाइडरमैन’

rituraj