खेल

रणजी ट्रॉफी : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

jhanrkhand रणजी ट्रॉफी : झारखंड की सौराष्ट्र पर एक पारी और 46 रनों की जीत

अगरतला| झारखंड ने रणजी ट्रॉफी के छठे दौर में तीसरे दिन मंगलवार को सौराष्ट्र को एक पारी और 46 रनों से हरा दिया। सौराष्ट्र की ओर से सभी विकेट गंवाकर पहली पारी में बनाए गए 277 रनों के जवाब में झारखंड ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अपनी पहली पारी में 467 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था।

jhanrkhand

झारखंड ने इसके बाद अपने दमदार गेंदबाजों की बदौलत सौराष्ट्र की दूसरी पारी 144 रनों पर समेट कर जीत हासिल की। इस जीत के साथ उसने अपने खाते में सात अंक जोड़ लिए।झारखंड के लिए पहली पारी में इशांक जग्गी (173) और इशान किशन (136) ने सबसे अधिक रन बनाए, वहीं सौरभ तिवारी ने 61 रनों का अहम योगदान दिया। टीम के लिए आशीष कुमार ने कुल सात और शाबाद नदीम ने पांच विकेट लिए।

सौराष्ट्र के लिए पहली पारी में कप्तान जयदेव शाह (51) और प्रेरक मांकड (96) ने सबसे अधिक रन बनाए। हालांकि, दूसरी पारी में दोनों ने कुछ खास कमाल नहीं किया।

Related posts

विंडीज ने तीसरे दिन ही अफगानिस्तान को 9 विकट से हराया

Trinath Mishra

T20 वर्ल्ड कप: टीम इंडिया की जीत के लिए गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की मां ने दिया आशीर्वाद

Neetu Rajbhar

World Cup 2023: भारत-ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच आज, जानिए कब, कहां देखें महामुकाबला

Rahul