खेल

राजकोट टेस्ट : जीत के लिए भारत को बनाने पड़ेंगे 310 रन

rajkot राजकोट टेस्ट : जीत के लिए भारत को बनाने पड़ेंगे 310 रन

राजकोट। इंग्लैंड ने सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन रविवार को भोजनकाल के ठीक बाद अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 260 रन बनाकर घोषित कर दी और भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 310 रनों का लक्ष्य रखा है। कप्तान एलिस्टर कुक (130) का विकेट गिरते ही इंग्लैंड ने अपनी पारी घोषित की। कुक का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। रवींद्र जडेजा ने उनका कैच लपका। बिना विकेट गंवाए 114 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी इंग्लिश टीम की पारी को कप्तान कुक ने पदार्पण मैच खेल रहे हसीब हमीद (82) के साथ सधे अंदाज में आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने रविवार को टीम के स्कोर में 66 रनों का और इजाफा किया।

rajkot

भारत को पहली सफलता हासिल करने में रविवार को करीब 22 ओवरों का इंतजार करना पड़ा। अमित मिश्रा ने 180 के कुल योग पर अपनी ही गेंद पर हमीद का कैच लपका। मिश्रा ने अगले ही ओवर में जोए रूट (4) को चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में रूट (124), मोइन अली (117) और स्टोक्स (128) की शतकीय पारियों की बदौलत 537 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने भी मुरली विजय (126), चेतेश्वर पुजारा (124) और रविचंद्रन अश्विन (70) की बेहतरीन बल्लेबाजी बदौलत पहली पारी में 488 रन बनाए। भारत हालांकि पहली पारी के आधार पर 49 रन पीछे रह गया।

Related posts

IND-SA के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत, धौनी के आने से बढ़ी मजबूती

Breaking News

IND v AUS 2nd T20: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा T20 मुकाबला, जानें कब, कहां देखें लाइव

Rahul

किसी समय देवसेना करने लगी थी राहुल द्रविड़ से प्यार…..

Breaking News